बेटी के पास गुरूग्राम गया था परिवार, पीछे से घर साफ
शिप्रापथ थाना इलाके में चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और 70 हजार रुपए चुरा ले गए।
शिप्रापथ थाना इलाके में चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और 70 हजार रुपए चुरा ले गए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अग्रवाल फार्म मानसरोवर निवासी भगवान दास कृपलानी ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 4 अक्टूबर को वह दस बजे घर से बेटी के पास गुरूग्राम हरियाणा चले गए। 6 अक्टूबर को वह घर वापस आया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर मकान का ताला तोड़कर सोने के चार सैट, सोने की चेन, अंगूठी, दो कड़े, सोने का टुकड़ा, टॉप्स, लोंग, चांदी के कड़े, चांदी की चेन, पुराने चांदी के जेवर, चांदी के गिलास, पायजेब, सोने के पैण्डल, चांदी के 20 सिक्के, गणेशलक्ष्मी जी की चांदी की प्रतिमा, चांदी के बिछुए एयर पिस्टल और 70 हजार रुपए चुरा ले गए।
Hindi News / Crime / बेटी के पास गुरूग्राम गया था परिवार, पीछे से घर साफ