नेताओं और बड़े-बड़े कारोबारियों के नाम शामिल नगर निगम के बेसमेंट की कार्रवाई की लिस्ट में शहर के नामी समाजसेवी, नेताओं और बड़े-बड़े कारोबारियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार आनंद नगर एरिया में शुभम हॉस्पिटल के संचालक और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुनीष मिश्रा, आनंद नगर रोड पर वल्र्ड रिन्युअल ट्रस्ट ओमशांति, सहारा फिजियोथेरेपी क्लीनिक के संचालक आशीष आरके सोनी, स्मार्ट के मार्केट के आशीष, होण्डा शोरूम के संचालक आलोक सेठी आदि समेत 33 से अधिक लोगों की लिस्ट तैयार की गई
पार्किंग बनाने का शपथ पत्र लेकर कार्य की अनुमति नगर निगम ने बेसमेंट में पार्किंग, गोडाउन की बजाए व्यवसायिक कार्य को लेकर ढाई घंटे कार्रवाई की। कार्रवाई ठप होने के चौथे दिन गुरुवार को काम्प्लैक्स संचालकों से जुर्माना लेकर ताला खोल दिया। संचालकों से पार्किंग बनाने का शपथ पत्र लेकर व्यवसायिक कार्य की अनुमति दे दी। बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था तो दूर निगम निर्माणाधीन नए काम्प्लैक्स में नियमों का पालन नहीं करा पा रहा है। बेसमेंट में व्यवसायिक कार्य पर कार्रवाई नहीं होने की सूचना सीएम हेल्पलाइन पर पहुंची है। क्षेत्रीय इंजीनियर्स तमाशबीन बने हुए हैं।
बेसमेंट में पार्किंग की जगह बनाई सीढ़ी निगम कार्यालय मात्र 200 मीटर दूर जिला अस्पताल के सामने करीब 8 हजार स्क्वायर फीट में काम्प्लैक्स निर्माणाधीन है। बेसमेंट में पार्किंग की जगह सीढ़ी निर्माण की है। सड़क की छोर पर बेसमेंट में गोदाम के लिए चार दुकानों की दीवार खड़ी कर दी है। इसके अलावा अन्य कई नियमों की अनदेखी की गई है। हैरानी की बात तो यह कि सुरक्षा की अनदेखी करते हुए निर्माणाधीन काम्प्लैक्स में कपड़े की सेल लगा दी। ऐसे में हादसे की आशंका है। काम्प्लैक्स संचालक मोहनलाल के पुत्र चिंतन जैन का कहना है कि निर्माण अनुमति के तहत किया जा रहा है।
निर्माणाधीन काम्प्लैक्स में लगाई सेल, हादसे की आशंका जिला अस्पताल के सामने निर्माणाधीन काम्प्लैक्स में कपड़े की सेल लगा दिया है। सुरक्षा की अनदेखी करते हुए निगम ने भी अस्थाई अनुमति दे दही है। बेसमेंट के ऊपर ही ग्राउंड फ्लोर पर ग्राहकों को आने-जाने के लिए पक्की सीढ़ी बनी है। सीढ़ी के दोनों छोर पर बेसमेंट का खाली एरिया छूटा है। ऐसे में सीढ़ी पर हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। अधूरे काम्प्लैक्स में ही सेल लगा दी गई है। मामले में निगम अधिकारी इस सेल से बेखबर हैं।
जब्त करेंगे सामग्र, पार्किंग बना लीजिए आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत कार्रवाई के चौथे दिन कार्यालय पहुंची। दोपहर 12 बजे बेदी ऑटो मोबाइल के संचालक सत विंदर सिंह ने आयुक्त को आवेदन देकर बेसमेंट का ताला खोलने की अनुमति मांगी । आयुक्त ने पूछा बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं बना रहे हैं।आप को पता है कोर्ट में पीआईएल दाखिल है, ऐसे कब तक बचोगे। एक दिन कोर्ट का आदेश आएगा। तब सामग्री भी जब्त करेंगे। इस लिए पार्किंग जल्द बना लीजिए। आयुक्त ने कहा कि अभी जुर्माना जमा करें और पार्किंग बनाने का शपथ पत्र दें।
पांच संचालकों ने भरा जुर्माना, निगम ने खेला ताला पांच काम्प्लैक्स संचालकों ने निगम के खजाने में 10-10 हजार की रसीद कटवाई। जुर्माना भरने के बाद निगम की टीम ने संतोष उर्फ मुकेश अग्रवाल, संजय राजेन्द्र शुक्ल, जयराम बिनवानी, संजय सुवाल अग्रवाल, संत विंदर सिंह के काम्प्लैक्स का ताला खोल दिया। शाम तक फिर से क्लीनिक, एक्सरे, पैथालॉजी समेत अन्य व्यवसायिक कार्य शुरू हो गए।