पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक का नाम गणेश तांडे (उम्र 17 साल) है। आरोपियों की पहचान लक्ष्मण पेटकर (उम्र 60), नितिन पेटकर (उम्र 31) और सुधीर पेटकर (उम्र 32) के तौर पर हुई है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि मृतक गणेश तांडे की दोस्ती लक्ष्मण पेटकर की बेटी से थी। वह पेटकर की बेटी से फोन पर भी बात करता था। दोनों की दोस्ती लक्ष्मण पेटकर और उनके परिवार को मंजूर नहीं थी। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी पीड़ित लड़की से मिलता था। कथित तौर पर इसी से गुस्सा होकर आरोपियों ने गणेश की हत्या की साजिश रची। मंगलवार की रात गणेश टहलने निकला था। इस बीच वहां आरोपी लक्ष्मण पेटकर, नितिन पेटकर और सुधीर पेटकर पहुंचे। तीनों ने बीच सड़क गणेश पर लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला कर दिया। इससे गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों फरार हो गए।
वाघोली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि किशोर की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। पुलिस ने लक्ष्मण पेटकर को गिरफ्तार कर लिया है और नितिन और सुधीर की तलाश कर रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है।