तीनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण स्थलों को भी अपना टारगेट बना सकते हैं। भारत में दहशत फैलाने के मकसद से घुसे आतंकी संगठन जैश के इन तीन आतंकियों के नामों का भी खुलासा किया गया है।
इन तीनों आतंकियों के नाम गुलजान, जुमान खान और शकील अहमद बताए जा रहे हैं। तीनों जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के करीबी बताए जा रहे हैं।
दरअसल इन तीनों ही आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएसआई के इशारे पर भारत में भी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए भेजा गया है। इन तीनों ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के सियालकोट सेक्टर के जरिए भारत की सीमा में प्रवेश किया है।
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ही आतंकियों के पास अफगानिस्तान के पहचान वाले दस्तावेज हैं। इसमें कश्मीर के दो लोग इन आतंकियों की मदद कर रहे हैं। कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे का एक और कारनामा, लॉकडाउन अवधि में तैयार किया नायाब इंजन, जानें इसकी खासियत
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये तीन आतंकी सड़क के रास्ते राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए बस अड्डों, टैक्सी और संदिग्ध वाहनों को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि जून महीने में आतंकी हमले की आशंका के चलते राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया था।