scriptSushant Singh Rajput के घर से बाहर निकली CBI की टीम, करीब छह घंटे तक की पड़ताल | Sushant Singh Rajput Case: CBI and forensics team at Sushant's house | Patrika News
क्राइम

Sushant Singh Rajput के घर से बाहर निकली CBI की टीम, करीब छह घंटे तक की पड़ताल

मुंबई पुलिस Sushant Singh Rajput के घर पहुंची, जबकि CBI Team वहां पहले से ही मौजूद थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार CBI Team सुशांत सिंह राजपूत के घर पर करीब 6 घंटे रही

Aug 22, 2020 / 11:04 pm

Mohit sharma

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के घर CBI और फोरेंसिक की टीम, क्राइम का सीन करेंगी रिक्रिएट

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के घर CBI और फोरेंसिक की टीम, क्राइम का सीन करेंगी रिक्रिएट

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में CBI सक्रिय हो गई है। मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के घर पहुंची, जबकि CBI Team वहां पहले से ही मौजूद थी। सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर में करीब छह घंटे तक रही और पूछताछ व पड़ताल करने के बाद बाहर निकल आई। आपको बता दें कि CBI और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ( Forensic experts ) की टीम यहां दोपहर 2.30 बजे के आसपास पहुंची। सात से अधिक गाड़ियों में पहुंचे केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ( Central forensic science laboratory ) के एक्सपर्ट और CBI अफसरों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले कूपर हॉस्पिटल और बांद्रा पुलिस स्टेशन का भी दौरा किया।

Ruchi Soya: शेयर बाजार में Ruchi Soya की फर्राटा दौड़, जानिए कंपनी के बारे में खास बातें

https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और खाना बनाने वाले नीरज से पूछताछ भी की। इस बीच अभिनेता के रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बब्लू ने सीबीआइ जांच के सही दिशा में जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीआई की जांच चल रही है, उससे यह उम्मीद जताई जा सकती है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सीबीआइ ने शुक्रवार को मामले की जांच शुरू की है।

Lok Sabha Speaker Om Birla बोले- सांसदों के कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच के लिए सीबीआई ने कई टीमों का गठन किया है। इसी क्रम शुक्रवार को सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने सुशांत सिंह के घर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर करने वाले दो लोगों के बयान लिए। सीबीआई की एक टीम ने जहां अभिनेता के कुक नीरज से पूछताछ की। वहीं, दूसरी टीम ने सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से केस के संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि नीरज और मिरांडा से सीबीआइ ने कई घंटों तक पूछताछ की है।

Jammu-Kashmir: चार शीर्ष आतंकवादी कमांडर ढेर, 16 युवाओं की घर वापसी

https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर फांसी लगाकर तथाकथित आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद देश की सियासत और फिल्मी दुनिया समेत पूरे देश में एक नई बहस शुरू हो गई थी। कई एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत का शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बिहार में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Hindi News / Crime / Sushant Singh Rajput के घर से बाहर निकली CBI की टीम, करीब छह घंटे तक की पड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो