मौके पर पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार आधी रात की है। नदिया जिले के चकदाह इलाके में हुई इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि अरघा बिस्वास उर्फ अभिजीत को घटना के बाद वृद्धा के परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया। मामले की शिकायत मंगलवार को दर्ज की गई।” गंगाप्रसादपुर निवासी आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया।
इस मामले पर कार्यवाही चल रही है और आवश्यक चिकित्सा परीक्षणों के बाद पीड़ित वृद्धा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जलपाईगुड़ी में हुआ एक और निर्भया कांड
इस मामले से दो दिन पहले ही जलपाईगुड़ी इलाके में भी एक महिला के साथ बर्बर तरीके से रेप किया गया। जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ रेप कर उसके प्राइवेट पार्ट को भी क्षत-विक्षत कर दिया। इस घटना ने फिर से निर्भया गैंगरेप को ताजा कर दिया। महिला की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला के साथ इस हैवानियत को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका रिश्तेदार ही था।