डीएमके सांसद ने लगाया था इस बात का आरोप बता दें कि पोलाची तमिलनाडु में कोयंबटूर से 45 किलोमीटर दूर स्थित है। इस केस के मामले में 2019 में तमिलनाडु की एक पत्रिका की वेबसाइट पर एक महिला का ब्लर वीडियो पब्लिश किया गया था। इस वीडियो में महिला चिल्लाते हुए कुछ लोगों से उसे नुकसान न पहुंचाने की गुजारिश की थी। इसके बाद यह वीडियो तमिलनाडु में वायरल होने लगा। उसके बाद पोलाची रेप केस सामने आया। 24 फरवरी, 2019 को इस मामल में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि 6 मार्च, 2019 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। घटना का खुलासा होने के बाद डीएमके की राज्यसभा MP कनिमोरी ने आरोप लगाया था कि इस गैंग ने 250 से अधिक महिलाओं का यौन शोषण किया है।