20 लाख की फिरौती की मांग आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल का विश्लेषण कर उसकी लोकेशन जानने का प्रयास भी किया गया पर कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच युवती के भाई के फोन पर एक काल आई। फोन करने वाले ने विवाहिता युवती और उसके बच्चे की फिरौती के बदले में 20 लाख रुपए मांगे। साथ ही धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो वे दोनों को मार डालेंगे। इस सूचना पर पुलिस का माथा ठनक गया। पुलिस ने इस मामले को फिरौती के लिए अपहरण की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला की जिस फोन से कॉल आई है उसकी लोकेशन हरिद्वार जिले के मंगलोर में है। इस आधार पर पुलिस की एक टीम मंगलोर पहुंची और मंगलवार को इस सम्बन्ध में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन युवती और उसका बच्चा नहीं मिले।
पैसों की जरूरत के लिए मांगी फिरौती एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एकता विहार, रूडकी चुंगी, मुज़फ्फरनगर निवासी राहुल जायसवाल और सौरभ पाल उर्फ़ कल्लू से पूछताछ की गई, तो दोनों ने बताया की विवाहिता के आशु नामक एक लड़के से प्रेम सम्बन्ध हैं। विवाहिता से राहुल की भी दोस्ती थी। वह बच्चे को साथ लेकर आशु के संग नेपाल चली गई है, लेकिन उसने अपना फोन राहुल को दे दिया था। राहुल का अक्सर उससे मिलना जुलना होता था। विवाहिता के नेपाल चले जाने का फायदा उठाकर उन्होंने उसकी फिरौती के बदले में 20 लाख रुपए मांगने का नाटक रचा। उनको पैसों की बहुत ज़रुरत थी। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर देर शाम को देहरादून लाई। दोनों के कब्जे से विवाहिता का मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है। इसके अलावा फिरौती में प्रयोग किया गया एक अन्य मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है।