scriptविवाहिता आशिक संग फरार हुई नेपाल, फिरौती मांग रहे दोस्त गिरफ्तार | Police arrest to accused for demanding ransom | Patrika News
क्राइम

विवाहिता आशिक संग फरार हुई नेपाल, फिरौती मांग रहे दोस्त गिरफ्तार

पैसों की ज़रुरत में 20 लाख रुपए मांगने का नाटक रचा।

Oct 10, 2017 / 09:09 pm

Prashant Jha

ransom, ransom uttrakhand
देहरादून: अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर आशिक के साथ नेपाल भाग गई एक युवती के दोस्तों ने इसका फायदा उठाने की योजना बनाकर परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांग ली। पुलिस को जब इस बात का पता चला, तो उसने फिरौती मांग रहे दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। नया बाज़ार चकराता निवासी एक व्यक्ति ने 15 जुलाई को थाना चकराता में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पत्नी डेढ़ साल के बच्चे के साथ एक दिन पूर्व लापता हो गई है। इस सूचना पर पुलिस ने बच्चे और उसकी मां की सरगर्मी से तलाश की।
20 लाख की फिरौती की मांग

आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल का विश्लेषण कर उसकी लोकेशन जानने का प्रयास भी किया गया पर कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच युवती के भाई के फोन पर एक काल आई। फोन करने वाले ने विवाहिता युवती और उसके बच्चे की फिरौती के बदले में 20 लाख रुपए मांगे। साथ ही धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो वे दोनों को मार डालेंगे। इस सूचना पर पुलिस का माथा ठनक गया। पुलिस ने इस मामले को फिरौती के लिए अपहरण की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला की जिस फोन से कॉल आई है उसकी लोकेशन हरिद्वार जिले के मंगलोर में है। इस आधार पर पुलिस की एक टीम मंगलोर पहुंची और मंगलवार को इस सम्बन्ध में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन युवती और उसका बच्चा नहीं मिले।
पैसों की जरूरत के लिए मांगी फिरौती

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एकता विहार, रूडकी चुंगी, मुज़फ्फरनगर निवासी राहुल जायसवाल और सौरभ पाल उर्फ़ कल्लू से पूछताछ की गई, तो दोनों ने बताया की विवाहिता के आशु नामक एक लड़के से प्रेम सम्बन्ध हैं। विवाहिता से राहुल की भी दोस्ती थी। वह बच्चे को साथ लेकर आशु के संग नेपाल चली गई है, लेकिन उसने अपना फोन राहुल को दे दिया था। राहुल का अक्सर उससे मिलना जुलना होता था। विवाहिता के नेपाल चले जाने का फायदा उठाकर उन्होंने उसकी फिरौती के बदले में 20 लाख रुपए मांगने का नाटक रचा। उनको पैसों की बहुत ज़रुरत थी। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर देर शाम को देहरादून लाई। दोनों के कब्जे से विवाहिता का मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है। इसके अलावा फिरौती में प्रयोग किया गया एक अन्य मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है।

Hindi News / Crime / विवाहिता आशिक संग फरार हुई नेपाल, फिरौती मांग रहे दोस्त गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो