आशा देवी ने कहा है कि मुझे ऐसा सुझाव देने के लिए इंदिरा जयसिंग कौन है? पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी दी जाए।
सिर्फ उसके जैसे लोगों की वजह से बलात्कार पीड़ितों के साथ न्याय नहीं होता है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ( Indira Jaising ) ने निर्भया की मां से सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करते हुए दोषियों को माफ करने का अनुरोध किया था।
बड़ी खबर: दिल्ली में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी, कोहरे की वजह ये 20 ट्रेनें लेट
उन्होंने कहा कि ‘मैं सुप्रीम कोर्ट में कई वर्षों तक उनसे मिली, लेकिन एक बार जब उन्होंने मेरी भलाई के लिए नहीं पूछा और आज वह दोषियों के लिए बोल रहे हैं। कुछ लोग बलात्कारियों का समर्थन करके आजीविका कमाते हैं, इसलिए बलात्कार की घटनाएं बंद नहीं होती हैं।
आपको बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सोनिया गांधी ने दोषी नलिनी को माफ कर दिया था।
इंदिरा जयसिंह की ओर से यह अनुरोध उस समय किया गया, जब निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली की एक अदालत द्वारा चारों दोषियों की फांसी की तारीख टालने पर निराशा व्यक्त की थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने अब तक 8 पूर्वाचलियों पर लगाया दांव
निर्भया गैंगरेप केस: फांसी घर में इतने मुजरिमों को पहली बार लगेगी फांसी, तिहाड़ जेल की तैयारी पूरी
इंदिरा जयसिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वह निर्भया की मां आशा देवी के दर्द को समझती हैं। लेकिन वह उनसे सोनिया गांधी के उस कदम का अनुसरण करने का अनुरोध करती हैं, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी की हत्या केस में दोषी नलिनी को माफ कर दिया था।
सोनिया गांधी ने नलिनी के लिए मृत्युदंड न दिए जाने की बात भी कही थी।