scriptनिर्भया गैंगरेप केस में आया नया मोड़, चारों दोषियों को फांसी घर वाली जेल नंबर 3 में भेजा गया | Nirbhaya Case big update: All 4 convicts shifted to Tihar Jail number 3 | Patrika News

निर्भया गैंगरेप केस में आया नया मोड़, चारों दोषियों को फांसी घर वाली जेल नंबर 3 में भेजा गया

तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को जेल नंबर तीन में किया गया शिफ्ट।
चारों को अलग-अलग सेल में अति सुरक्षित रखा गया है।
पटियाला हाउस कोर्ट में होनी है शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई।

यूपी का जल्लाद देगा निर्भया कांड के दोषियों को फांसी !

यूपी का जल्लाद देगा निर्भया कांड के दोषियों को फांसी !

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में गुरुवार को फिर से नया मोड़ आया है। सुबह पहले तो एक दोषी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों की फांसी पर स्टे लगा दिया। वहीं, शाम को चारों दोषियों को गुरुवार शाम तिहाड़ जेल में जेल संख्या 3 में शिफ्ट कर दिया गया। तिहाड़ के जेल नंबर 3 में ही फांसी घर भी है।
रात में एक साथ तमाम लोगों ने पकड़ लिया छह नाबालिग लड़कियों को, फिर किया ऐसा घिनौना काम कि कांप जाएगी रूह

ताजा जानकारी के मुताबिक निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को गुरुवार को तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया है। फांसी घर वाली जेल नंबर तीन में चारों दोषियों को अलग-अलग और अति सुरक्षित सेल में रखा गया है।
इससे पहले जहां अक्षय और मुकेश तिहाड़ के जेल नंबर 2 में कैद थे, विनय जेल नंबर 4 में कैद था। वहीं, चौथे दोषी पवन को पिछले माह ही मंडोली जेल से निकालकर तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में कैद किया गया था।
https://twitter.com/ANI/status/1217798529508233216?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस को लेकर दिल्ली सरकार ने अपनी रिपोर्ट दाखिल की। इसमें दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने मुकेश की अर्जी खारिज कर दी है और उसे उप-राज्यपाल के पास भेज दिया गया।
इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने अब विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें जेल प्रशासन और दिल्ली सरकार को पूरी जानकारी कोर्ट को मुहैया करानी होगी।

ब्रेकिंगः गणतंत्र दिवस से पहले एक साथ इतने आतंकी धरे गए, बरामद हुआ इतना गोला-बारूद कि दहल जाती घाटी
नियमानुसार जेल प्रशासन को अदालत और दिल्ली सरकार को यह जानकारी देनी होगी कि दोषियों की ओर से दया याचिका दायर की जा चुकी है और फांसी की सजा को स्थगित करना है।

https://twitter.com/ANI/status/1217751870497624065?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके साथ ही जेल अधिकारियों को रिपोर्ट दाखिल कर जानकारी देनी होगी कि जब तक राष्ट्रपति द्वारा फैसला नहीं सुना दिया जाता, तब तक कैदियों को फांसी की सजा नहीं दी जा सकती। शुक्रवार को जेल प्रशासन को अदालत में यह रिपोर्ट दाखिल करनी है।
ब्रेकिंगः देश को दहलाने वाले इस रेप-मर्डर केस में हुआ नया खुलासा, आईपीएस अधिकारी ने सीबीआई कोर्ट में बताया

इसके अलावा अदालत ने जेल प्रशासन से कहा है कि इस मामले के दोषी पवन, अक्षय और विनय से जुड़े सारे दस्तावेज-रिपोर्ट सौंपे। इसलिए शुक्रवार को अदालत मामले की दोबारा सुनवाई करेगी।
वहीं, अदालती कार्रवाई के चलते निर्भया के दोषियों की फांसी आगे के लिए टल गई है। इस संबंध में निर्भया की मां ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस देरी के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है और वह नहीं चाहती है कि फांसी हो।
https://twitter.com/ANI/status/1217716857559347200?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया से बातचीत में निर्भया की मां ने कहा, “दिल्ली सरकार फांसी में हो रही देरी के लिए जिम्मेदार है। दोषियों को क्यों फायदा मिल रहा है। सात हो गए मेरी बेटी की हत्या हुए, लेकिन फिर भी मैं न्याय के लिए आज भी लड़ रही हूं। यह सरकार की गलती है। मैं बस एक अदालत से दूसरी अदालत जा रही हूं। मुझे क्यों सजा दी जा रही है।”

Hindi News / निर्भया गैंगरेप केस में आया नया मोड़, चारों दोषियों को फांसी घर वाली जेल नंबर 3 में भेजा गया

ट्रेंडिंग वीडियो