Unlock-4: क्या एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? जाने क्या है Health Department का जवाब
प्रवर्तन निदेशालय ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को लिखा पत्र
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ( Director of Narcotics Control Bureau Rakesh Asthana ) ने एक न्यूज चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि हम भी सुशांत केस की जांच शुरू करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पत्र लिख इस केस में ड्रग्स एंगल होने की बात कही थी। ईडी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लिया करते थे। यहां तक कि लोगों के ड्रग डीलर से भी संबंध थे। यही वजह है कि नारकोटिक्स विभाग इस मामले में जांच कर ड्रग्स एंगल निकालेगा। राकेश अस्थाना ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर काम करेगी। चूंकि यह हाई प्रोफाइल मामला है, इसलिए इसकी जांच दिल्ली और मुंबई के सीनियर लोगों को सौंपी जाएगी।
Bihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in
कुक ने अभिनेता पर ड्रग्स और सिगरेट लेने का दावा किया
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज ने अभिनेता पर ड्रग्स और सिगरेट लेने का दावा किया था। मुंबई पुलिस के साथ पूछताछ में नीरज खुलासा किया था कि अभिनेता की मौत से कुछ रोज पहले ही उसने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। इस पूछताछ में नीरज ने यह भी बताया था कि घटना वाले दिन भी उनका डोप वाले बॉक्स को खाली था। आपको बता दें कि 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद अभिनेता के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की थी।