scriptMurder case: महिला ने नि:संतान होने का मारा ताना, गुस्से में फरसे से उसके पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार | Murder case: Woman taunted man for childless, then murdered her husband | Patrika News
सुरजपुर

Murder case: महिला ने नि:संतान होने का मारा ताना, गुस्से में फरसे से उसके पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार

Murder case: महिला ने आरोपी को कहा था कि वह नि:संतान है, यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला के पति को मार डाला

सुरजपुरDec 28, 2024 / 09:08 pm

rampravesh vishwakarma

Murder case

Murder accused arrested

सूरजपुर। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हपुर में फरसा से वार कर ग्रामीण की हत्या (Murder case) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतक की पत्नी ने आरोपी के नि:संतान होने पर ताना मारा था। इसी बात से नाराज होकर उसने महिला के पति की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबरें

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रम्हपुर के पटेलपारा निवासी सूरजदेव टेकाम पिता नार सिंह उम्र ४० वर्ष की कोई संतान नहीं है। 27 दिसंबर को इसके पड़ोस में रहने वाले घासीराम की पत्नी ने उसे नि:संतान होने की बात कहते हुए ताना मारा। इससे सूरजदेव आक्रोशित हो गया और फरसा से घासीराम पर वार(Murder case) कर दिया।
गंभीर चोट लगने से घासीराम की मौके पर मौत (Murder case) हो गई। घटना की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी सूरजदेव टेकाम को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त फरसा जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Breaking News: Video: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए शहर के 2 युवक, ट्रक भी जला

Murder case: कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Murder case) में थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की, एसआई मनोज सिंह, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, आरक्षक खेलन सिंह, संतोष ठाकुर, बाबूनाथ पोर्ते, डुलेश्वर, नागेन्द्र राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, धनंजय साहू, बृजेश कासी व महिला आरक्षक अंजू सिंह सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / Murder case: महिला ने नि:संतान होने का मारा ताना, गुस्से में फरसे से उसके पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो