कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढ़ा के अनुसार शनिवार को सुबह इरिगेशन पाल स्थित भैरूनाथ मन्दिर की मूर्तियों को खंडि़त करने की सूचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहां पर कुछ लोग एकत्र होकर रोष जता रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप अधीक्षक विवेक सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान घटना के संबंध में मौके पर उपस्थित प्रार्थी पुजारी नाथूलाल भील (40) निवासी वासोल ने लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात्रि मे कोई अज्ञात व्यक्ति मन्दिर प्रवेश कर उसमें स्थापित प्रतिमाओं को खंडि़त कर तोड़-फोड की। घटना की जानकारी सुबह 8 बजे मिली। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यूं चला घटना क्रम, आरोपी ने कबूला जुर्म
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना पर रोशन भील (35) निवासी वासोल थाना कांकरोली को डिटेन किया। जिससे वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान करने पर मुल्जिम रोशन ने उक्त घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया की भैरूनाथ बावजी से से पूजा कर पत्नी दिलाने की पाती मांगी, बावजी के आर्शीवाद से मुझे पत्नी मिल गई। वह करीब 6 माह मेरे साथ रहने के बाद बिना किसी कारण मुझे छोडकऱ चली गई। जिस पर मैंने भगवान से पत्नी के वापस आने की पांती मांगी, पांती मिलने के बाद भी मेरी पत्नी वापस नहीं आई। इस पर भैरूजी बावजी से नाराज हो गया और मैंने भगवान को सबक सिखाने के लिए शराब के नशे मे मंदिर में जाकर वहां पड़ेलकड़ी के ल_ से मूर्तियों को तोड़ दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।