महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय चुनाव में OBC रिजर्वेशन निरस्त, फडणवीस ने उद्धव सरकार को ठहराया जिम्मेदार
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद करेगी केंद्र सरकार, फ्री एजुकेशन-हेल्थ इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं
सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागपुर निवासी सागर नाम के शख्स ने रविवार दोपहर करीब 12.40 बजे फोन पर सचिवालय में बम रखने की होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और बम निरोधक दस्ते को मामले की जांच में लगाया गया। वहीं, मुंबई पुलिस का कहना है कि बम की सूचना मिलने के बाद सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि बम होने की सूचना आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को दी गईथी। फिलहाल किस नंबर से फोन आया था, इसकी भी जांच की जा रही है।