कोलकाता एसटीएफ ( Kolkata STF ) के अनुसार आतंकवादी संगठन नियो-जेएमबी/आईएस (इस्लामिक स्टेट) ( Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh ) के सदस्यों- मोहम्मद जिया-उर-रहमान (44) और मेमन-उर-राशिद (33)- को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एम मोबाइल फोन, जिसमें तस्वीरें, वीडियो, जेहादी साहित्य और जेहाद पर किताबें बरामद की गईं।” उनसे पूछताछ के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने गुजरात से राज्य सभा के लिए किया नामांकन
Kolkata STF कहा, “एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद साहीन आलम (23) और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में रहने वाले रोबी-उल-इस्लाम (35) को मंगलवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से भी जिहादी साहित्य बरामद किया गया।”
आपातकाल की बरसी पर अमित शाह का राष्ट्रभक्तों को नमन, ममता ने मोदी सरकार को बताया ‘सुपर इमरजेंसी’
वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को ही कपिल सांगवान गिरोह के 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी द्वारका में पैरोल पर कपिल सांगवान की रिहाई का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर सभी अपरोधियों को पकड़ लिया।