लेकिन कई बार यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाया हुआ चीज हकीकत में वैसा ही होता। आज केरल से इसका एक उदाहरण सामने आया है। जहां एक बच्चे ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शराब बनाई, लेकिन उस शराब को पीने के बाद उस बच्चे के दोस्त की तबियत बिगड़ गई, उसे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। दरअसल यह मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है। यहां 12 साल के एक बच्चे ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर अंगुर से शराब बनाई, जिसे पीने के बाद उसके दोस्त की तबियत बिगड़ गई।
इलाज के बाद बच्चों को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी-
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तिरुवनंतपुरम के चिरायिनकीझु की है। यहां 12 साल के एक स्कूली बच्चे ने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे गए अंगूर से यूट्यूब पर वीडियो देखकर शराब बनाई थी। जिसे पीने के बाद उसके दोस्त की तबियत को हॉस्पिटल का चक्कर लगाना पड़ा। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि शराब पीने वाले लड़के और उसके एक दोस्त की हालत स्थिर है। इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वीडियो में दिखाए अनुसार अंगूर से बनाई शराब-
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई। जब पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली तो मामला दर्ज किया। बताया गया कि पूछताछ के दौरान, लड़के ने स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे गए अंगूरों से शराब बनाई थी। उसने कहा कि शराब में उसने एल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया। यूट्यूब पर दिखाए गए वीडियो के अनुसार अंगूर से तैयार शराब को उसने एक बोतल में भरकर जमीन के नीचे गाड़ दिया था।
यह भी पढ़ेंः NCB ने 30 हजार किलो जब्त ड्रग्स किया नष्ट, वर्चुअली रूप से मौजूद रहे अमित शाह
शराब का सैंपल जमा कर जांच के लिए भेजा गया-
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शराब के नमूने उस बोतल से एकत्र किए और रासायनिक जांच के लिए आगे भेज दिया है। जांच अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट करना कि शराब में स्प्रिट या कोई अन्य शराब मिलाने की जांच की रही है, यदि यह साबित होता है तो हमें किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज करना होगा दूसरी ओर इस मामले की जानकारी लड़के के माता-पिता और स्कूल के अधिकारियों को दी गई है।