scriptबिहारः भागलपुर में JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने 4 लोगों को मारी गोली, हालत नाजुक | JDU MLA Gopal Mandal's son shot 4 people in Bhagalpur Bihar | Patrika News
क्राइम

बिहारः भागलपुर में JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने 4 लोगों को मारी गोली, हालत नाजुक

JDU MLA Gopal Mandal: गोपाल मंडल, विधायक गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र, भागलपुर… ट्रेन में अर्धनग्न होकर घुमने के साथ-साथ बार डांसरों के साथ नाचने के कारण नीतीश कुमार के ये विधायक अक्सर खबरों में बने रहते हैं। लेकिन आज उनसे जुड़ी जो खबर सामने आई है वह बेहद गंभीर है। भागलपुर में गोपाल मंडल ने बेटे ने चार लोगों को गोली मार दी है।
 

Dec 12, 2022 / 03:48 pm

Prabhanshu Ranjan

gopal_mandal.jpg

JDU MLA Gopal Mandal’s son shot 4 people in Bhagalpur Bihar

JDU MLA Gopal Mandal: इस समय एक बड़ी खबर बिहार से सामने आई है। जहां सत्ता में काबिज जनता दल यूनाइटेड के विधायक के बेटे ने चार लोगों को गोली मार दी है। इस घटना से सनसनी फैल गई है। घायलों में से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिहार के भागलपुर जिले की है। जहां के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर चार लोगों को गोली मारने का आरोप लगा है। लोगों का आरोप है कि जमीन विवाद में ये गोली चलाई गई। इसमें 4 घायल हैं। सभी की हालत गंभीर है। घायलों ने बताया कि 10-15 दिनों से धमकियां मिल रही थी। लोगों ने कहा कि गोपाल मंडल हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हमने विरोध किया तो उनके बेटे ने गोली मार दी।


घटना भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास की है। बताया जा रहा है कि 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर गोली चलाई गई। घायलों में जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी माधुरी, उनका बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त शरद उर्फ रवि शामिल है। सभी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरद उर्फ रवि को मुंह में गोली मारी गई, जिससे उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है।


जख्मी लाल बहादुर सिंह ने कहा कि विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष उर्फ टिंकू के अलावा दिलीप मंडल, धनंजय यादव और अन्य 20- 25 लोगों ने गोलियां चलाई। गोपाल मंडल के एक अन्य बेटे तरुण ने उनके बेटे वीर बहादुर को कॉल कर रहा था, जमीन से नहीं हटने पर मारपीट की बात कही थी। बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक है। इससे पहले भी उनपर जमीन कब्जाने के आरोप लगे हैं।


https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल पहले भी कई बार सुर्खियों आ चुके हैं। राजधानी ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था में घुमने के साथ-साथ भोजपुरी गानों पर उनके बार डांसरों के साथ थिरकने का कई वीडियो पहले वायरल हो चुका है। भागलपुर के साथ-साथ पड़ोसी जिला बांका में जाकर जमीन कब्जाने के मामले भी सामने आए हैं।


घटना को लेकर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बरारी में गोली चली है । घायलों का बयान दर्ज कर, उसी आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर मामले में विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि घटना में मेरा बेटा शामिल नहीं है, मारपीट की घटना होने लगी तो वह सिर्फ देखने के लिए वहां पहुंचा था। मेरा बेटा घटना में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें – नीतीश के विधायक की दबंगई, बोले- हथियार लेकर चलते हैं साथ, जरूरत पड़ेगा तो ठोक देंगे

Hindi News / Crime / बिहारः भागलपुर में JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने 4 लोगों को मारी गोली, हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो