आतंकी की लाश बरामद
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ ( Jammu-kashmir Budgam Encounter ) में 1 आतंकी ढेर किया गया जिसकी लाश बरामद की गई। सूत्रों ने कहा कि घेराबंदी कड़ा करने के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। अब इलाके में मुठभेड़ चल रहा है। फिलहाल आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया कि फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है हालांकि ऑपरेशन जारी है।
कर्नाटक के CM कुमारस्वामी भड़के, लोगों से बोले- वोट मोदी को दिया, फिर यहां क्यों आए हो
धमाके में एक व्यक्ति की मौत
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के कुलगाम जिले में गुरुवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान नजीर अहमद भट के तौर पर हुई है। यह धमाका खुदवानी क्षेत्र के शूडर-बन गांव में हुआ है। पुलिस सूत्र ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग कूड़े में आग लगा रहे थे, तभी उसमें मौजूद किसी विस्फोटक पदार्थ में धमाका हो गया। मामले की जांच अभी भी चल रही है।
मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
इससे पहले 26 जून को जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu-Kashmir encounter )में पुलवामा जिला के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बुधवार को ब्रानपथरी वन क्षेत्र में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उसके कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने त्राल तहसील के ब्रानपथरी जंगली क्षेत्र में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया।