फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पार्इ है। पुलवामा के अवंतीपोरा व आसपास के क्षेत्रों में सर्च आॅपरेशन जारी है। बता दें कि मंगलवार तड़के सेना को अवंतीपोरो में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। सूचना के आधार पर पुलवामा के अवंतीपोरा में सेना आतंकी को घेर लिया। उसके बाद हुर्इ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया।
इससे पहले 8 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के बाहरी इलाके में हुर्इ थी। इस घटना में भी सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाले क्षेत्र से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।