scriptजम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद | Indian Army Killed one terrorist in Pulwama encounter arms and ammunition recovered | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

अवंतीपोरा एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी सफलता
मुठभेड़ में मरे आतंकी की पहचान का काम जारी

Jan 07, 2020 / 01:26 pm

Dhirendra

Jammu-Kashmir

पुलवाामा अवंतीपोरा में एक आतंकी ढेर।

नर्इ दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ( अवंतीपोरा ) में भारतीय सेना आैर आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घंटों से जारी इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पार्इ है। पुलवामा के अवंतीपोरा व आसपास के क्षेत्रों में सर्च आॅपरेशन जारी है। बता दें कि मंगलवार तड़के सेना को अवंतीपोरो में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। सूचना के आधार पर पुलवामा के अवंतीपोरा में सेना आतंकी को घेर लिया। उसके बाद हुर्इ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया।
इससे पहले 8 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के बाहरी इलाके में हुर्इ थी। इस घटना में भी सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाले क्षेत्र से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो