scriptप्रदेश के इस संवेदनशील इलाके में जब्त हुआ विस्फोटक, दहल सकता था बड़ा इलाका | explosive : Two hundred kg gelatine, 1400 detonators seized | Patrika News
शाहडोल

प्रदेश के इस संवेदनशील इलाके में जब्त हुआ विस्फोटक, दहल सकता था बड़ा इलाका

कार से ढाई सौ किलो जिलेटिन और 1400 डेटोनेटर जब्त, कार्रवाई के बाद घनघनाते रहे फोन, रसूखदारों के नाम आ रहे सामने, रीवा से जयसिंहनगर ले जा रहे थे

शाहडोलApr 16, 2018 / 02:36 pm

shivmangal singh

explosive

Explosives found in the train

शहडोल/देवलोंद. रीवा से जयसिंहनगर अमझोर के लिए लग्जरी कार से विस्फोटक की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही थी। वाहनों की सघन जांच के दौरान देवलोंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक की खेप जब्त की है। देवलोंद पुलिस की कार्रवाई शनिवार की रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार विस्फोटक खनन और क्रेशर के लिए सप्लाई किया जा रहा था। देवलोंद प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी ने बताया कि बिना नंबर की लग्जरी कार से विस्फोटक को खपाने के लिए भेजा रहा था। धारा 144 के चलते जिले की सीमा पर सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वाहन की जांच की गई। जांच के दौरान कार के पीछे और सीट के नीचे छिपाया गया विस्फोटक जब्त किया गया है। प्रभारी द्विवेदी के अनुसार कार से ढाई सौ किलो जिलेटिन और 1400 डेटोनेटर बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दीपनारायण पांडेय और नीलिम्ब तिवारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पूछताछ कर रही है, जिससे कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

अमझोर क्रेशर में सप्लाई होता अवैध विस्फोटक
पुलिस के अनुसार दीपनारायण पांडेय और नीलिम्ब तिवारी रीवा से विस्फोटक की खेप लेकर निकले थे। अवैध तरीके से विस्फोटक की खेप अमझोर क्रेशर में खपाने के लिए मंगाई गई थी। मामले में कई बड़े रसूखदारों के नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सुराग जुटा रही है कि विस्फोटक कहां से लाया जा रहा था और कहां सप्लाई करना था। हालांकि अब तक क्रेशर संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों की मानें तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कार का रजिस्टे्रशन नहीं, 1 लाख नकदी भी जब्त की गई
पुलिस ने बताया कि कार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। बिना नंबर की कार से विस्फोटक सप्लाई किया जा रहा था। इस दौरान कार से एक लाख 20 हजार रू पए नकदी भी जब्त किया गया है।
नक्सल मूवमेंट के लिहाज से संवेदनशील है इलाका
जहां से ये बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया गया है वह इलाका नक्सल मूवमेंट के मद्देनजर बेहद संवेदनशील है। हाल ही में मंडला में नक्सली गतिविविधयों के चलते काफी हलचल रही है। पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया थी। कार से जितना विस्फोटक बरामद किया गया है, वह एक बड़े इलाके को दहलाने की क्षमता रखता है।

Hindi News / Shahdol / प्रदेश के इस संवेदनशील इलाके में जब्त हुआ विस्फोटक, दहल सकता था बड़ा इलाका

ट्रेंडिंग वीडियो