पीड़ित के पास आई थी वीडियो कॉल
18 जुलाई को पीड़ित के पास व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई, जिसमें एक महिला निर्वस्त्र होकर बैठी थी। पुलिस ने बताया कि जब तक शख्स कुछ समझ पाता, उसने पीड़िता के चेहरे के साथ कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया।
अश्लील स्क्रीनशॉट अपलोड करने की धमकी
इसके तुरंत बाद उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से एक के बाद एक फोन आने लगे। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वे साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहे हैं। उन्होंने उसका स्क्रीनशॉट ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी और पैसे की मांग की।
12 लाख से अधिक गंवाए
जब पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया तो आरोपी ने महिला की एक तस्वीर भेजी। इसमें कथित तौर पर वह मृत और लटकी हुई नजर आ रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसे फिर से धमकी दी और फिर बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में 12 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पहाड़ों पर बदल रहा है मौसम, बर्फबारी के चलते बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
कई फोन और सिम कार्ड बरामद
पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि टीम ने सबसे पहले खान को अलवर से गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए है। उनसे पूछताछ के दौरान, यह पाया गया कि एक सिंडिकेट इस तरह की वीडियो कॉल करके लोगों को धोखा देने और जबरन वसूली करने के लिए काम कर रहा था। कई छापे मारे गए और रिजवान को डीग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उनसे आगे की पूछताछ जारी है।