scriptDoctor Attack: छोटा चाकू लेकर आया था आरोपी, डॉक्टर के गर्दन और पेट में किया वार | Doctor Chennai Hospital Attack Case: The accused had brought a small knife, attacked the doctor in the neck and stomach | Patrika News
क्राइम

Doctor Attack: छोटा चाकू लेकर आया था आरोपी, डॉक्टर के गर्दन और पेट में किया वार

चेन्नई गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार

चेन्नईNov 13, 2024 / 06:10 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई.
चेन्नई. डॉक्टरों की सुरक्षा को चुनौती देने वाली एक और चिंताजनक घटना में गिण्डी स्थित कलैगनार सेंटेनरी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार सुबह एक शख्स ने अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट बालाजी जगन्नाथन पर चाकू से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल और उसके आसपास के इलाके में तनाव है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर की गर्दन और कंधे के बीच व पेट में एक से अधिक बार चाकू से वार हुआ है। गिण्डी पुलिस ने हमलावर पेरुंगलतूर निवासी विघ्नेश्वरन (25) को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में प्रयुक्त हुआ छोटा चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले उसी अस्पताल में सहायक के रूप में काम करता था।
.. इस वजह से था नाराज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले के पीछे का असली मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवक ने कथित तौर पर अस्पताल में अपनी मां के साथ किए गए व्यवहार से नाराज होकर यह कदम उठाया। आरोपी की मां प्रेम कैंसर की मरीज है और उनका इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चेन्नई गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार

Hindi News / Crime / Doctor Attack: छोटा चाकू लेकर आया था आरोपी, डॉक्टर के गर्दन और पेट में किया वार

ट्रेंडिंग वीडियो