वहीं आप विधायक जारवाल ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। इसके साथ ही एफआईआर और पुलिस कार्रवाई को भी बेबुनियाद करार दिया है।
जारवाल ने खुद को राजनीतिक साजिश का शिकार बताया है।
दिल्ली हिंसा: शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज, सिपाही पर तानी थी पिस्टल
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोपी आप विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
पुलिस विधायक से दो बार पूछताछ के लिए दो बार बुला चुकी थी। लेकिन जारवाद एक बार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।
जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।
इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने शनिवार को विधायक जारवाल को हिरासत में ले लिया।
आखिर अमित शाह को अपने स्वास्थ्य को लेकर क्यों देनी पड़ी सफाई, बोले— मुझे कोई बीमारी नहीं है
लॉकडाउन में मजबूर बेटे का सहारा बना प्रवासी मजदूर, बीमार मां तक पहुंचाई दवाई
गौरतलब है कि दिल्ली में डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने 18 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। डॉक्टर ने अपने घर पही फांसी के फंदे पर लटकर कर जान दे दी थी।
पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था। इस सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे की वजह विधायक प्रकाश जारवाल को बताया गया था।
मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में जारवाल और उनके सहयोगी पर धमकाने का आरोप लगाया था।