मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवारी को मंगला निवासी आशीष पंकज कुमार बापजी पार्क कॅमर्शियल काम्पलेक्स स्थित एसबीआई एटीएम में दोपहर करीब 1 बजे रकम निकालने गया था। उसने 9 हजार 500 रुपए निकालने के लिए टाइप किया। रुपए बाहर नहीं आए तो उसने गौर से देखा। शटर बॉक्स के पैसे की निकासी द्वार पर एक सफेद व नीले रंग की पट्टी लगी नजर आई। इस पर प्रार्थी ने डॉयल 112 व एटीएम के टोल फ्री नंबर पर जानकारी दी।
साथ ही सिविल लाइन थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर एसीसीयू टीम व सिविल लाइन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले संदिग्धों की पतासाजी शुरू की। फुटेज में दिखे हुलिया के आधार पर 4 आरोपियों को एक कार में पुराना बस स्टैंड इमलीपारा में पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने
चोरी की बात स्वीकार कर ली।
यहां हुई थी चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने महाराणा प्रताप चौक के एसबीआई एटीएम से ₹10 हजार, बापजी पार्क एटीएम मशीन से ₹9500 व ₹5 हजार, राजकिशोर नगर के एसबीआई एटीएम से ₹5500 सहित कुल 30 हाजर रुपए चोरी की बात बताई। ऐसे करते थे चोरी
आरोपियों ने बताया कि एटीएम के शटर बॉक्स के ऊपर नीले रंग के पट्टी को चिपका देते थे। फिर छिप कर ग्राहक का इंतजार करते थे। पैसा पट्टी तक आकर फंस जाता था। ग्राहक के जाने के बाद रुपए निकाल लेते थे।
ये आरोपी गिरफ्तार
निलेश चंद्रवंशी 31 वर्ष निवासी 27 खोली विकास नगर, वीरेंद्र सूर्यवंशी 38 वर्ष निवासी मुर्रा भट्ठी रोड हेमू नगर, महेंद्र कुमार पटेल उर्फ रितेश 28 वर्ष निवासी दयालपुर सारंगढ़ एवं योगेश पटेल 22 वर्ष निवासी दयालपुर सारंगढ़ शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।