scriptPensioner Life Certificate: केंद्र ने पेंशनरों को दी बड़ी राहत, अब किसी भी बैंक शाखा में जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट… | Pensioner Life Certificate: Pensioners will be able to deposit life certificate in any bank branch | Patrika News
बिलासपुर

Pensioner Life Certificate: केंद्र ने पेंशनरों को दी बड़ी राहत, अब किसी भी बैंक शाखा में जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट…

Pensioner Life Certificate: पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) पेंशन खाता मेंटेन करने वाले बैंक के किसी भी ब्रांच में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं…

बिलासपुरJan 13, 2025 / 03:19 pm

Khyati Parihar

Pensioner Life Certificate
Pensioner Life Certificate: पेंशन पाने वालों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी सुविधा दी है। पेंशनधारक अब किसी भी बैंक शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे जिले और प्रदेश के पेंशनधारकों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए अपने खाते वाली शाखा में ही जाने की बाध्यता से मुक्ति मिली है। अब वे पास की किसी भी ब्रांच में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा पेंशनर्स है। बैंक भी लेने से मना नहीं कर सकते, अपने अकाउंट वाली ब्रांच में जाने की बाध्यता से मुक्ति मिलेगी।
केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है कि अगर पेंशनभोगी किसी भी बैंक शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते हैं तो वह उसको लेने से मना नहीं कर सकते हैं। अगर अब ब्रांच कहीं और है और पेंशनधारक कहीं और निवास करते हैं तो जो नजदीकी बैंक ब्रांच है वहां पर ही संपर्क करके वे अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे ऐसे पेंशनर को सुविधा मिलेगी, जिनकी पेंशन ब्रांच दूर दराज है।

पेंशन सही समय पर देने के निर्देश

केंद्र सरकार ने बैंकों को सख्त हिदायत दी है कि पेंशन का रिवीजन होने पर या पहली पेंशन का भुगतान करने के लिए बैंक पीपीओ की मैनुअल कॉपी का इंतजार ना करें। बल्कि अगर उनके पास पीपीओ की ऑनलाइन कॉपी आ जाती है तो उस आधार पर पेंशन का भुगतान शुरू कर देना है। इसकी वजह यह है कि कभी कभी मैनुअल कॉपी आने में महीनों लग जाते हैं। इसलिए यह व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें

CM साय का बड़ा तोहफा! अब पुलिसकर्मी किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं सैलरी एकाउंट, जानिए कैसे?

कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी दिया है आदेश

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर कर्नाटक हाईकोर्ट का भी एक महत्वपूर्ण फैसला है।इसमें हाईकोर्ट ने कहा है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाने के कारण पेंशन को रोक नहीं सकते। अगर पेंशनभोगी ने लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट नहीं किया है तो बैंक का काम है कि वह पेंशनभोगी के घर पर जाएं और पता लगाए कि किस वजह से पेंशनभोगी ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। अगर उचित कारण है तो पेंशन भोगी का लाइफ सर्टिफिकेट भरकर जमा कराना है। लेकिन सर्टिफिकेट न भरने की वजह से पेंशन को रोकना नहीं है।

सभी एसबीआई ब्रांच में नई सुविधा लागू

पेंशनर्स को बैंक की नजदीकी शाखा में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की छूट दी गई है। सभी एसबीआई ब्रांच ने इसे लागू कर दिया है। वे अपने आईडी प्रुफ और पीपीओ नम्बर के साथ लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे। इस व्यवस्था से पेंशनर्स को बड़ी राहत मिली है। – आलोक रंजन, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय

Hindi News / Bilaspur / Pensioner Life Certificate: केंद्र ने पेंशनरों को दी बड़ी राहत, अब किसी भी बैंक शाखा में जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट…

ट्रेंडिंग वीडियो