scriptदिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस | Delhi: Man Committed Suicide by jumping from the roof of AIIMS | Patrika News
क्राइम

दिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Highlights

AIIMS की छत से शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने जताई आत्महत्या की आशंका
पुलिस जांच पूरी होने से पहले कोई वजह बता पाने की स्थिति में नहीं

 

Mar 03, 2020 / 12:29 pm

Mohit sharma

दिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान

दिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) की छत से सोमवार को एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई। मृतक का नाम विपिन साहू ( Vipin Sahu ) (48) है। पुलिस ( Delhi Police ) घटना की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मगर जांच पूरी होने से पहले ठोस तरीके से कोई वजह बता पाने की स्थिति में नहीं है। विपिन के शव का पोस्टमॉर्टम आज ( मंगलवार को ) एम्स में होना है।

Coronavirus: भारत में कोराना की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

पुलिस के मुताबिक, मौके से दवाईयां की हस्तलिखित एक पर्ची भी मिली है। पता चला है कि विपिन दिल्ली के ही साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 में एक केमिस्ट की दुकान पर नौकरी करता था। इससे पहले उसने कई बार दुकान मालिक पर मानसिक और आर्थिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए थे। पुलिस इन सभी तथ्यों की तफ्तीश कर रही है।

coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी

घटनाक्रम के मुताबिक विपिन साहू सोमवार को दिन में दो बार एम्स परिसर पहुंचे थे। पहली बार वे सुबह करीब ग्यारह बजे गए और दूसरी बार करीब साढ़े बारह बजे। इसकी पुष्टि अस्पताल के एंट्री रजिस्टर से हुई है। दोपहर के वक्त विपिन को दसवीं मंजिल से गिरते हुए अस्पताल के ही सुरक्षा गार्ड ने देखा था।

इंसान ही नहीं, इंसानियत को भी निगल गई हिंसा, दंगाइयों ने स्कूलों को भी नहीं छोड़ा

घायल हालत में विपिन साहू को एम्स के ही ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से ही आरोपी केमिस्ट दुकान का मालिक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Crime / दिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो