scriptदिल्ली के बुराड़ी सामूहिक सुसाइड केस में पड़ोसियों का खुलासा, बेहद धार्मिक और मिलनसार था परिवार | Delhi 11 dead bodies recovered from a house burari, Neighbor shocked | Patrika News
क्राइम

दिल्ली के बुराड़ी सामूहिक सुसाइड केस में पड़ोसियों का खुलासा, बेहद धार्मिक और मिलनसार था परिवार

बुराड़ी मर्डर केसः हंसते खेलते परिवार का किसी से नहीं था विवाद, पड़ोसियों को भी नहीं हो रहा यकीन

Jul 01, 2018 / 10:39 am

धीरज शर्मा

delhi murder

बुराड़ी मर्डर केसः हंसते खेलते परिवार का किसी से नहीं था विवाद, पड़ोसियों को भी नहीं हो रहा यकीन

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर इलाके में एकसाथ 11 शव मिलने की सनसनीखेज वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मामला संत नगर के गुरुगोविंद सिंह हॉस्पिटल के सामने गली नंबर 2 का है। मरने वालों में 10 की आंखों पर पट्टी बंधी मिली और वे रेलिंग से लटके मिले जबकि एक का शव जमीन पर मिला। खास बात यह है कि परिवार के पड़ोस में रहने वालों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि इस परिवार को किसी से भी कोई विवाद हो सकता है।

धार्मिक प्रवृत्ति और मिलनसार था परिवार
पड़ोसियों की माने तो सामूहिक सुसाइड वाले इस परिवार का किसी से भी कोई विवाद अब तक सामने नहीं आया। परिवार के पास ही रहने वाले एक शख्स ने बताया कि हम पिछले कई वर्षों से इस परिवार को जानते हैं ये परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का था और सब से मिल जुलकर ही रहता था। यकीन नहीं होता ये हंसमुख परिवार मिलकर आत्महत्या कर सकता है। ये जरूर कोई साजिश है। वहीं एक दूसरे पड़ोसी ने बताया कि हमारी दुकान इस परिवार की दुकान के बिल्कुल पास ही है। पिछले कई वर्षों से हम इन लोगों को जानते हैं ये काफी मिलनसार थे, कभी ऊंची आवाज में बात करते हुए भी इनमें से किसी को नहीं सुना था, ना तो इन पर कोई कर्जा था और ना ही कोई विवाद ऐसे में आत्महत्या का कोई मामला तो बनता ही नहीं है।
https://twitter.com/ANI/status/1013283530158280704?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1013272582387326978?ref_src=twsrc%5Etfw

22 साल से इसी इलाके में बसा था परिवार
पड़सियों की माने तो मूलतः राजस्थान से ताल्लुक रखने वाला भाटिया परिवार पिछले 22-23 साल से संत नगर में बसा था। 11 लोगो के परिवार में दो भाई और उनकी पत्नियां थीं. दो लड़के करीब 16 से 17 साल के थे। मृतकों में एक बुजुर्ग मां और बहनें शामिल थीं। परिवार में दूध और प्लाईवुड की दुकान है. साथ में एक किराने की एक दुकान भी थी।

सामूहिक सुसाइड की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है, ताकि इसके पीछे की वजहों को सामने लाया जा सके। हालांकि शुरुआती तौर पर पुलिस इसे खुदकुशी का मामला ही मान रही है। वहीं, एक ही घर से ११ शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
https://twitter.com/hashtag/Visuals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आत्महत्या या हत्या का पैटर्न एक जैसा

पुलिस की माने तो शुरुआती तफ्तीश से यह पता चला है कि आत्महत्या या फिर हत्या का पैटर्न एक जैसा ही है। हालांकि पुलिस शुरुआती तौर पर इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जिस घर से शव बरामद किए गए हैं, उसे दो मंजिला बताया जा रहा है, मृतकों में एक बुज़ुर्ग महिला, उनके 2 बेटे ललित और भूपी, उनकी पत्नियां, 5 बच्चे, 1 बुजुर्ग महिला की बेटी शामिल हैं।

Hindi News / Crime / दिल्ली के बुराड़ी सामूहिक सुसाइड केस में पड़ोसियों का खुलासा, बेहद धार्मिक और मिलनसार था परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो