scriptरश्मिका मंदाना के साथ चीट, भरोसेमंद ने ही दे दिया धोखा, कुछ कह भी नहीं पा रहीं पुष्पा की एक्ट्रेस | Crime News Rashmika Mandanna manager cheats her of 80 lakh report | Patrika News
क्राइम

रश्मिका मंदाना के साथ चीट, भरोसेमंद ने ही दे दिया धोखा, कुछ कह भी नहीं पा रहीं पुष्पा की एक्ट्रेस

Crime News: एक्ट्रेस के साथ काफी समय से ये शख्स मैनेजर के तचौर पर काम कर रहा था।

Jun 19, 2023 / 11:14 am

Rizwan Pundeer

Rashmika Mandana

रश्मिका इस मामले पर कोई भी बयान देने से बच रही हैं।

Crime News: फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ 80 लाख की धोखाधड़ी की गई है। उनके साथ ये चीट उनके ही मैनेजर ने किया है। ये मैनेजर उनके साथ करियर के शुरुआती समय से ही जुड़ा था। जिसने उनके साथ कथित तौर पर 80 लाख की धोखाधड़ी की है। इस घटना के बारे में जानने के बाद रश्मिका मंदाना ने तुरंत अपने इस मैनेजर को बर्खास्त कर दिया।
रश्मिका ने मैनेजर को निकाला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजर ने रश्मिका को 80 लाख का धोखा दियाऔर उन्होंने उसको निकाल भी दिया है। हालांकि रश्मिका इस पर कुछ भी नहीं बोली हैं। इसकी वजह मैनेजर का लंबा समय से उनसे जुड़ा होना और मामले पर हल्ला होने से बचना माना जा रहा है। अभिनेत्री ने मैनेजर के खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं की है।
कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं रश्मिका
कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदानाआखिरी बार जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू में नजर आई थीं। इस समय वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

भयावह! अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों से रेप, 3 के साथ की गई ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार



Hindi News / Crime / रश्मिका मंदाना के साथ चीट, भरोसेमंद ने ही दे दिया धोखा, कुछ कह भी नहीं पा रहीं पुष्पा की एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो