सूत्रों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के आरके पुरम में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया, इसके बाद बीती रात दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरु हो गई। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में दो महिलाओं की गोली लगने की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया “मृतकों की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के रूप में हुई है। हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई के लिए आए थे। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन का मामला लग रहा है। आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज। आगे की जांच चल रही है”
Adipurush: आदिपुरुष के मेकर और डॉयरेक्टर के खिलाफ शिकायत, हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप
आपको बता दें कि जून के महीने में राष्ट्रीय राजधानी में यह फायरिंग की दूसरी वारदात है। इससे पूर्व 5 जून को जाफराबाद इलाके में गैंगवार हुई थी, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलीं थी। इस गैंगवार में चार लोग जख्मी हुए थे। चारों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था।