scriptहैक हुआ मुख्यमंत्री ऑफिस का फोन, सीएम का चचेरा भाई बनकर भाजपा नेता से मांगी 12 लाख की रंगदारी | cm office phone used for extortion money | Patrika News
क्राइम

हैक हुआ मुख्यमंत्री ऑफिस का फोन, सीएम का चचेरा भाई बनकर भाजपा नेता से मांगी 12 लाख की रंगदारी

सीएम ऑफिस का फोन हैक कर भाजपा नेता से मांगी गई 12 लाख की रंगदारी।

Oct 24, 2018 / 08:02 pm

Kaushlendra Pathak

call

हैक हुआ मुख्यमंत्री ऑफिस का फोन, सीएम का चचेरा भाई बनकर भाजपा नेता से मांगी 12 लाख की रंगदारी

नई दिल्ली। हरियाणा से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस का फोन हैक कर एक शख्स ने भाजपा नेता से 12 लाख रंगदारी मांगी है। भाजपा नेता से यह रकम दुबई के एक अकाउंट में जमा करने के लिए कहा गया था। इतना ही नहीं रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
यह है पूरा मामला…

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा नेता चंद्र प्रकाश कथूरिया ने बताया कि उन्हें सीएम ऑफिस से फोन आया और 12 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वाले शख्स ने खुद को हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का चचेरा भाई बताया। उन्होंने बताया कि, कॉलर ने व्हाट्सऐप नंबर पर अपना अकाउंट नंबर भी भेजा था। भाजपा नेता के मुताबिक, लैंडलाइन से आई कॉल में फोन करने वाले ने खुद को विश्वनाथ यादव खट्टर बताया और दावा किया कि वह सीएम खट्टर का चचेरा भाई है। जब मैंने उससे पूछा कि, खट्टर और यादव नाम एक साथ कैसे हो सकते हैं तो उसने कहा कि यही मेरा सही नाम है। इसके बाद एक और कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने खुद का नाम राजीव जैन बताया और कहा कि वह सीएम खट्टर का मीडिया एडवाइजर है। फोन सीएम ऑफिस के चौथे तल से किया गया। कथूरिया ने कहा कि मैं राजीव को जानता हूं, यह उनकी आवाज नहीं है। इसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी। इसके बाद मुझे दो व्हाट्सऐप कॉल्स भी आईं। इसमें भी इसी तरह की मांग रखी गई और एक बैंक अकाउंट नंबर भी भेजा गया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए चंद्र प्रकाश ने इसकी शिकायत सीएम खट्टर से की। इसके बाद पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई। जांच में पता चला कि कथूरिया को फोन सीएम ऑफिस के चौथे तल से किया गया है। फिलहाल, खुद सीएम इसकी जांच कर रहा रहे हैं।

Hindi News / Crime / हैक हुआ मुख्यमंत्री ऑफिस का फोन, सीएम का चचेरा भाई बनकर भाजपा नेता से मांगी 12 लाख की रंगदारी

ट्रेंडिंग वीडियो