ये भी पढ़ें: पुलिस ने जामिया परिसर में अंदर जाने की बात से किया इनकार, छात्रों ने की आगजनी
प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया
बता दें कि रविवार को साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में जमकर हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने 3 बसों और मौजूद अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा पुलिस की दो बाइकें भी फूंक दी गई। दमकल की दो गाड़ियों के अलावा कई प्राइवेट कारों में तोड़फोड़ हुई।
हिंसक प्रदर्शन पर काबू पाने आई पुलिस पर छात्रों ने पथराव कर दिया। इसमें दिल्ली पुलिस के 2 जवान जख्मी हो गए । जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जामिया के करीब 60 छात्र भी घायल हो गए । पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। हालांकि अभी तक आरोपियों की अभी पहचान नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: प्रशान्त किशोर ने NRC की तुलना नोटबंदी से की, बोले- ये होंगे सबसे ज्यादा पीड़ित
पुलिस पर जबरन विवि में घुसकर पिटाई करने का आरोप
वहीं जामिया विवि ने हिंसक प्रदर्शन में अपने छात्रों के शामिल होने से इनकार किया है। विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि बिना इजाजत पुलिस अंदर घुसकर पढ़ाई कर रहे छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी हैं। यहां तक कि विवि कर्मचारियों को भी मारा गया।