बुराड़ी केस: भाटिया परिवार के 5 नंबरो पर की गई थी सबसे अधिक कॉल, एक शख्स हफ्ते भर से था मौन
वहीं पुलिस को शवों के पास से मिले 6 मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर पुलिस उनकी कॉल रिकॉर्ड तलाश रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि भाटिया परिवार के इन सभी मोबाइलों को साइलेंट मोड़ पर अलमारी रखा गया था। पुलिस के अनुसार भाटिया परिवार 6 में से 5 मोबाइल नंबरों पर सबसे अधिक कॉल की गईं थीं।
असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं पीएम मोदी और अमित शाह
मोबाइल पर कॉल के नंबरों की छानबीन के लिए पुलिस उनकी लोकेशन आदि ट्रेस करने में जुटी है। बताया जा रहा है ये कॉल घटना के समय की गई थी। यह हैरान करने वाली एक बात यह है कि भाटिया परिवार का ही सदस्य ललित पिछले सात दिनों से मौन व्रत धारण किए हुए था। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ललित ही घर में सबसे आखिर में आया था। फुटेज में ललित कुत्ते के साथ घर में दाखिल होता नजर आ रहा है।