नई दिल्ली। हरियाणा ( Haryana ) के फरीदाबाद में 16 वर्ष की नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या ( Murder Case ) की गुत्थी को अब पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के पीछे की जो वजह बताई वो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
मां की हत्या करने के लिए वीडियो कॉल के जरिए बॉयफ्रेंड बेटी को तरीका बताता गया। प्रेमी से मिले निर्देशों को मान कर बेटी ने अपनी मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
यह भी पढ़ेंः Bihar: जमीन विवाद को लेकर नालंदा में गोलीबारी से पांच की मौत, सुपौल में 14 घायलपुलिस जांच में हुआ खुलासा पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के उड़िया कालोनी डबुआ में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग अपने प्रेमी के साथा शादी करना चाहती थी, लेकिन उसकी मां को इसपर ऐतराज था। मां इस शादी का विरोध भी कर रही थी। इससे नाराज बेटी ने प्रेमी को बताया।
यूपी के बुलंदशहर के निवासी 18 साल के दीपांशु के कहने पर बेटी ने मां को मारने की प्लान बनाया। ऐसे दिया वारदात को अंजाम पुलिस के मुताबिक युवती ने रात को नींबू के पानी में मां को नींद की गोलियां दीं। इसके बाद प्रेमी ने उसे वीडियो कॉल कर हत्या करने का तरीका बताया। 10 जुलाई की रात वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने 3 अगस्त को आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार किया। इसके बाद 4 अगस्त को नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी बीते 2 साल से रिलेशन में थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपांशु और नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया। यहां से कोर्ट ने दीपांशु को जेल भेज दिया है और प्रेमिका को नाबालिग जेल भेजा गया है।
Hindi News / Crime / हरियाणाः 16 साल की लड़की ने की मां की हत्या, वीडियो कॉल पर बॉयफ्रेंड बताता रहा तरीका