दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया कि उन्होंने विधायक की तस्वीर बिहार पुलिस को भेज दी है और वहां से विवरण मांगा है।
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बिहार के विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पूरी जानकारी और मामले का विवरण इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। पुलिस को 30 मिनट का समय दिया गया है।
दिल्ली पुलिस अब अनंत सिंह से पूछताछ कर रही है। विधायक ने आज साकेत कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी थी।
अनंत सिंह के घर से पुलिस ने एके-47 राइफल और बम बरामद किया था। तब से विधायक फरार चल रहे थे।
इससे पहले गुरुवार को अनंत सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमे वह यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि उन्हें अदालत पर विश्वास है।
खुलासा: IAF जवानों ने कश्मीर में मार गिराया था अपना ही हेलिकॉप्टर, 5 अफसर दोषी करार
दरअसल, अनंत सिंह ( MLA Anant Singh ) ने कहा था कि वह वह पुलिस नहीं, बल्कि कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे। तभी से माना जा रहा था कि वह कोर्ट में ही सरेंडर करेंगे।
गौरतलब है कि घर पर मिले असलहे के बाद अनंत सिंह मुसीबत में फंस गए हैं। पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ उनके नजदीकि माने जाने वाले लल्लू मुखिया के घर की कुर्की भी की गई है।
मंदी पर कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी— गलत फैसलों ने उड़ा दी अर्थव्यवस्था की धज्जियां
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ( MLA Anant Singh ) के घर से प्रतिबंधित एके-47 राइफल और दो ग्रेनेड बरामद होने के बाद पटना के बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
हालांकि विधायक ने इसे बदले की भावना और षड्यंत्र करार दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में स्थित आवास में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे।
ED के सामने पेश होने पहुंचे राज ठाकरे, पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
सीबीआई के जिस मुख्यालय का चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, उसी में आरोपी बन कर बितानी पड़ी रात
( MLA Anant Singh ) इसके बाद बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 के तहत भादवि की धारा 414, 120 बी, 25 (1-ए), 25(1 एए), 25(1-बी), आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, एवं 13 यूएपीए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।