scriptBhopal News: जमीन की सीमांकन को लेकर किसान की पत्नी ने खाया जहर, स्पेशल डीजी के वाहन में तोड़फोड | Patrika News
क्राइम

Bhopal News: जमीन की सीमांकन को लेकर किसान की पत्नी ने खाया जहर, स्पेशल डीजी के वाहन में तोड़फोड

जमीन सीमांकन कराने के लिए स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के परिजन गांव पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने पटवारी और जमीन बेचने वाले लोगों पर धावा बोल दिया।

भोपालDec 28, 2024 / 05:43 pm

Mahendra Pratap

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण। (Photo: Patrika)

Bhopal News: राजधानी के खजूरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सालम गांव में जमीन को लेकर बड़ा विवाद हो गया। मामले में जमीन सीमांकन कराने के लिए स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के परिजन गांव पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने पटवारी और जमीन बेचने वाले लोगों पर धावा बोल दिया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले। जहां गुस्से में आकर किसान की पत्नी ने जहर खा लिया।
ग्रामीणों ने डीजी के गाड़ी पर किया पथराव
दरअसल, विवाद जमीन की वास्तविक स्थिति में हुई गड़बड़ी के चलते हुआ। एक किसान के भाई ने अपने भाई के जमीन को बिना बताए उसकी कब्जे वाली जमीन को बेच दी। यह मामला पहले से ही एसडीएम कार्यालय में चल रहा था। जब भूमि की नपती की जा रही थी, तो स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध करने पहुंचे। ग्रामीण चाह रहे थे कि जमीन से संबंधित विवादित रिकॉर्ड को ठीक किया जाए। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के अफसरों को घेर लिया और डीजी शैलेश सिंह की गाड़ी पर पथराव भी किया।
हसिया और दराटा लेकर पहुंची महिलाएं
विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और नपती करने गए लोगों के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। वहीं जब एक पुलिसकर्मी ने डीजी की गाड़ी में लगी नेम प्लेट को ढ़कने की कोशिश की, तो ग्रामीण उसे हटाकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद मामला और तूल पकड़ लिया। महिलाएं हसिया और दराटा लेकर विवादित स्थल पर पहुंच गई। इससे धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान मौजूद पुलिस बल के जवानों ने स्थिति को संभालते हुए मामले का शांत कराया।
पुलिस ने लोगों को कराया शांत
मामले में टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि डीजी शैलेश सिंह भी मौके पर मौजूद थे, और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। हालांकि, इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

Hindi News / Crime / Bhopal News: जमीन की सीमांकन को लेकर किसान की पत्नी ने खाया जहर, स्पेशल डीजी के वाहन में तोड़फोड

ट्रेंडिंग वीडियो