scriptअंकिता भंडारी मर्डर केसः 7 दिन बाद मिली लाश, BJP नेता के बेटे पर देह व्यापार का आरोप, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें | Ankita Bhandari Murder Case Police found dead body after 7 days 10 major things | Patrika News
क्राइम

अंकिता भंडारी मर्डर केसः 7 दिन बाद मिली लाश, BJP नेता के बेटे पर देह व्यापार का आरोप, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

Ankita Bhandari Murder Case: 19 साल की रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या उसी के रिजॉर्ट मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी। उसकी लाश आज सात दिन एक नहर से बरामद की गई है। इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट पर बुलडोजर भी चला है।

Sep 24, 2022 / 11:02 am

Prabhanshu Ranjan

150.jpg

Ankita Bhandari Murder Case Police found dead body after 7 days 10 major things

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच में जुटी उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सात दिन बाद आज पुलिस ने अंकिता के लाश को बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ ने चिल्ला बैराज के नहर से अंकिता की लाश को बरामद किया है। लाश की पहचान अंकिता के परिजनों ने की है। अंकिता की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

इधर 19 साल की रिसॉर्ट रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या में बीजेपी नेता के बेटे की संलिप्तता को लेकर राज्य का सियासी माहौल भी गरमा गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मामले में पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। उत्तराखंड के कांग्रेस नेता भी बीजेपी पर हमलावर है। इधर सीएम ने इस मामले की जांच एसआईटी के जिम्मे कर दिया है। जानिए इस केस में अभी तक के 10 बड़े अपडेटः

 

https://twitter.com/pushkardhami/status/1573519006040231936?ref_src=twsrc%5Etfw

1- 19 साल की अंकिता भंडारी वनंत्रा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम कर रही थी। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली अंकिता बीते 18 सितंबर से लापता थी। अंकिता के गायब होने पर उसके परिजन रिजॉर्ट में उसे तलाशने पहुंचे। लेकिन वहां से कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

2- अंकिता के लापता होने की सूचना पुलिस के पास 18 सितंबर को दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस की जांच में रिसॉर्ट के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध दिखी। फिर बाद में पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

3- पूछताछ में रिसॉर्ट मालिक और मैनेजरों ने पहले तो पुलिस को झूठी कहानी बताई। लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच से मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज आरोपी अंकिता के साथ कहीं जाते तो दिखे लेकिन वापस आते समय अंकिता नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की उन्होंने अपना जुर्म कबूला।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1573533039665106944?ref_src=twsrc%5Etfw

 

4. आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अंकिता की हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों अंकिता को लेकर बैराज गए थे। यहां सभी ने शराब पी। इसके बाद अंकिता धमकी देने लगी कि वह सभी को बता देगी कि पुलकित उस पर रिसॉर्ट के कस्टमर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। इसी बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फेंक दिया और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। फिर तीनों ने गुस्से में अंकिता को गंगा में धक्का दे दिया और तीनों वापस रिसॉर्ट लौट आए।

5. पुलिस जांच में मामले का खुलासा होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की निवासी अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी का मुकदमा कल 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से उत्तराखंड पुलिस को ट्रांसफर हुआ। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया है।

यह भी पढ़ें – अंकिता भंडारी मर्डर केसः बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

6. वनंत्रा रिजॉर्ट उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का है। इसी रिजॉर्ट में 28 अगस्त को अंकिता ने रिसेप्शनिस्ट के पद पर ज्वाईन किया था। वो रिजॉर्ट के एक कमरे में रहा करती थी। आरोप है कि पुलकित अंकिता को जबरन देह व्यापार के धंधे में उतारना चाहता था। इस बात का खुलासा अंकिता के वाट्स एप चैट से सामने आया है।

7. अंकिता मर्डर केस का खुलासा करते हुए ASP शेखर सुयाल ने बताया की वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। इधर आज सुबह आरोपियों को बताए चिल्ला नहर से पुलिस ने अंकिता के शव को बरामद किया।

8. अंकिता की लाश मिलने की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता और भाई ने लाश की पहचान कर ली है। उनके पिता और भाई मेरे साथ है। हमने सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, अब सर्च ऑपरेशन हो गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS ले गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और खुलासा होगा।

9. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस महानिदेशक को ऋषिकेश घटना को लेकर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़िच को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – अंकिता भंडारी मर्डर केस का खुलासा, भाजपा नेता का बेटा निकला मुख्य आरोपी

10. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार देर रात बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला। इस केस से जुड़ा अंकिता के वाट्स एप चैट का एक हिस्सा भी सामने आया है। जिसमें वो यह लिख रही है कि इस होटल वालों ने तो मुझे रां…समझ रखा है क्या…’। अंकिता को जानने वालों का आरोप है कि उसपर गलत काम का दवाब बनाया जा रहा था। वहीं विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट से देह व्यापार जैसे गलत धंधे हो रहे थे।

Hindi News / Crime / अंकिता भंडारी मर्डर केसः 7 दिन बाद मिली लाश, BJP नेता के बेटे पर देह व्यापार का आरोप, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो