रिजॉर्ट के रसोइए और अंकिता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें अंकिता बुरी तरह से रोती सुनाई पर रही है। ऑडियों में रसोइया यह पूछता सुनाई आ रहा है कि मैम क्यों रो रहे हो, क्या हो गया। इस पर अंकिता यह कहती सुनाई पर रही है कि प्लीज बैग पहुंचा दो। इसके बाद रसोइए किसी से गाड़ी वापस ले जाने की बात कहता सुनाई पड़ रहा है। साथ ही रसोइया यह भी कहता है कि मैम आप घबराओ नहीं, हमलोग आ रहे हैं। बस दो मिनट।
अंकिता मर्डर केस में रसोइए ने बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के बारे में काफी कुछ बताया। उसने बताया कि पुलकित, अंकिता और दो और लोग 18 सितंबर को एक साथ रिजॉर्ट से निकले थे। लेकिन लौटते समय अंकिता साथ नहीं थी। यह बात सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी साबित हो चुकी है। इधर अंकिता के मामले में जैसे-जैसे खुलासे हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
ऋषिकेष में इस घटना के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। सड़कों पर उतर कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की गई। यदि शिकायत मिलते ही मामले की जांच होती तो अंकिता की हत्या नहीं होती। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की कार पर हमला कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा पुलकित कार्य के रिजॉर्ट में भी लोगों ने आग लगा दी।
दूसरी ओर अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद अब अंकिता के शव को उसके घर तक ले जाया जा रहा है। जहां पहले से भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। बता दें कि एसडीआरएफ की मदद से पुलिस ने अंकिता के शव को चिल्ला नहर से बरामद किया था। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अंकिता के शव को एम्स भेजा गया था।
अंकिता जिस वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करती थी, वह उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का है। पुलकित अंकिता को जबरन देह व्यापार के धंधे में उतारना चाहता था। इस बात का खुलासा अंकिता के वाट्स एप चैट से सामने आया है। यह भी बात सामने आई है कि अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस के लिए 10 हजार रुपए का ऑफर किया गया था। लेकिन वो इस बात के लिए नहीं मानी तो उसकी हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया गया।
अंकिता मर्डर केस का खुलासा करते हुए ASP शेखर सुयाल ने बताया की वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मालूम हो कि अंकिता मर्डर केस में नाम आने के बाद बीजेपी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ-साथ पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखंड ओबीसी कमीशन के डिप्टी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है।