scriptइस दबंग पुलिस अधिकारी ने बताई कसाब की वो अनसुनी बातें जो कर देंगी हैरान | Ajmal Kasabs untold story | Patrika News
छिंदवाड़ा

इस दबंग पुलिस अधिकारी ने बताई कसाब की वो अनसुनी बातें जो कर देंगी हैरान

अजमल कसाब की जांच में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी ने बताई उससे जुड़ी कई बातेें

छिंदवाड़ाAug 18, 2017 / 12:06 pm

prabha shankar

Ajmal Kasabs untold story

Ajmal Kasabs untold story

छिंदवाड़ा/नागपुर. मुम्बई के 26/11 के आतंकी हमले मेें जीवित पकड़े गए एक मात्र आंतकी अजमल कसाब की जांच में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुम्बई पुलिस का अधिकारी नागपुर शहर पुलिस विभाग में तैनात हो गए हैं। इस पुलिस अधिकारी को हाल ही में पदोन्नति देकर सहायक पुलिस आयुक्त बनाकर नागपुर में सेवा के लिए भेजा गया है। इस पुलिस अधिकारी का नाम केशव सखाराम शेंगले है। विश्व का ध्यान केंद्रित करने वाले आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सदस्य अजमल कसाब और उसके नौ साथियों ने मुम्बई के ताज होटल में सशस्त्र हमला किया था। कसाब को भारत में 16 आतंकियों के साथ दाखिल होने वाला था, लेकिन सिर्फ 10 आतंकी मुम्बई आए थे। 6 आतंकी आधे रास्ते से वापस पाकिस्तान लौट गए थे। उन लोगों ने कसाब और बाकी आतंकियों को भी वापस लौटने के लिए कहा था लेकिन कसाब 10 आतंकियों को अपने साथ मुम्बई लाने में सफल हो गया था। हमले में आतंकी अजमल कसाब को मुंबई पुलिस ने जीवित पकड़ा था। पुलिस मुठभेड़ में कसाब के बाकी साथी मारे गए थे। बाद में अजमल कसाब को भी फांसी दे दी गई। इस आतंकी हमले की जांच मुंबई पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रमेश महाले को सौंपी गई थी। उस जांच दल का नेतृत्व केशव शेंगले ने किया था। शेंगले की मदद के लिए अन्य 12 जांच अधिकारी और 150 पुलिस कर्मचारी कार्यरत थे।
सीपी व्यंकटेशम से की मुलाकात
शेंगले नागपुर पहुंचने के बाद पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त डॉ. के व्यंकटेशम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान अनौपचारिक चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की अजमल कसाब पर देश विदेश का ध्यान लग चुका था। उससे जुड़े एक-एक सवाल को सुलझाना आसान काम नहीं था। जांच दल में शामिल पुलिस अधिकारियों को पसीने छूट रहे थे। लेकिन शेंगले ने उस समय की मांग को स्वीकार किया और कसाब से कई राज उगलवाए। जिसके आधार पर यह साबित किया जा सका कि पाकिस्तान आतंकी पाल रहा है। कसाब को पंजाबी भाषा अच्छी तरह आती थी। इस कारण उसका स्टेटमेंट लिखने में काफी परेशानी होती थी। 90 दिनों में अदालत में चार्जशीट दाखिल करनी थी। जिससे जांच दल को रात दिन मेहनत करनी पड़ी। उसने पूछताछ में एक बात हमेशा कहता था कि उसका कोई जाति धर्म नहीं है।
हर किसी को मारने का था आदेश
कसाब यह कहता था कि भारत के प्रत्येक पुरुष, स्त्री बच्चे वृद्ध और जानवर से उसकी दुश्मनी है। इसकी शिक्षा ही उसे दी गई थी। इसी कारण है कई बार जांच के दौरान पूछताछ करते समय हिंसक हो जाया करता था। शेंगले ने अदालत में जोरदार पक्ष रखा था। जब कसाब को फांसी की सजा सुनाई गई तब जांच दल ने राहत भरी सांस ली थी। एसीपी बने केशव शेंगले 1990 में पुलिस उपनिरीक्षक के रूप में मुंबई पुलिस सेवा में पदस्थ हुए। उन्होंने 27 वर्ष मुंबई में नौकरी की। जुलाई माह में उन्हें पदोन्नति देकर नागपुर में एसीपी बनाकर भेजा गया है। उन्होंने पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त डॉ. के व्यंकटेशम से मिलकर सहायक पुलिस आयुक्त सोनेगांव का पदभार 15 अगस्त 2017 को स्वीकार किया ।

Hindi News / Chhindwara / इस दबंग पुलिस अधिकारी ने बताई कसाब की वो अनसुनी बातें जो कर देंगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो