अभिनेता सुदेश बेरी पर 10 लाख की धोखाधड़ी का केस
अभिनेता सुदेश बेरी
के खिलाफ जिला कोर्ट में 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी का केस चल रहा है
इंदौर। अभिनेता सुदेश बेरी के खिलाफ जिला कोर्ट में 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी का केस चल रहा है। मुंबई की निजी बैंक से 20 करोड़ रूपए का लोन दिलाने के नाम पर उन्होंने इंदौर के बिजनेसमैन से यह राशि ली थी। इसके बाद लोन नहीं कराया न रूपए वापस लौटाए। मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर होने से सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनंद गौतम की कोर्ट में बिजनेसमैन विलास खरचे ने याचिका लगाई थी। एडवोकेट केके कुन्हारे के अनुसार, खरचे को वर्ष 2011 में देव कृपा प्रालि कंपनी खरीदने के लिए 20 करोड़ की जरूरत थी। उन्होंने दोस्त शैलेंद्र सिंह से संपर्क किया। शैलेंद्र ने लोन दिलाने के लिए बेरी से मुलाकात करवाई। एग्रीमेंट के मुताबिक प्रोसेसिंग फीस 10 लाख रू पए देने के बाद भी लोन नहीं मिला।
Hindi News / Crime / अभिनेता सुदेश बेरी पर 10 लाख की धोखाधड़ी का केस