इस घटना ने सोशल पुलिसिंग की बेहतरीन मिसाल पेश की है। ये नजारा शहर के इमलीडुग्गु चौक में देखने को मिला शुक्रवार को जिला यातायात विभाग की तरफ से हर दिन की तरह इमलीडुग्गु चौक में वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही थी। ट्रैफिक विभाग के एएसआई वैभव तिवारी अन्य दूसरे स्टाफ के साथ वाहन चालकों की जांच कर रहे थे तभी उनके हत्थे एक शराबी बाइक चालक चढ़ गया। पुलिस ने उसे पूरी विनम्रता से नीचे उतारा और शराब पीकर बाइक चलाने की वजह पूछी। शराबी चालक ने कहा कि वह पेशे से रिक्शा चालक है और थकान मिटाने वह हर दिन शराब का सेवन करता है पर पुलिस ने जैसे ही ब्रीथ एनलाइजर से उसकी जांच की तो वह खुद के भूखे होने का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाने लगा।
Breaking : कुल्हाड़ी से काट दिया मां का गला, पी गया खून, शव को जलाकर हो गया फरार एएसआई ने पिलाई चाय
उसकी गुहार सुनकर एएसआई तिवारी ने उसे चाय पिलाते हुए कहा कि वह उसे चालानी कार्रवाई के बाद खाना खिलाएंगे और सुरक्षित घर तक छोड़ कर भी आएंगे, लेकिन उसे उसकी बाइक न्यायालय में उपस्थित होकर वापिस लेनी पड़ेगी। पुलिस के इस अंदाज से वह मायूस हो गया और फिर कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की बात कही। जांच में पता चला की उसने करीब 250 प्वाइंट शराब पी रखी थी।