यह खबर भी पढ़ें— Sushant Singh Rajput Suicide Case: BJP ने Maharashtra Government की शैली पर उठाया सवाल
Punjab DGP Dinkar Gupta ने दी जानकारी
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ( Punjab DGP Dinkar Gupta ) ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून की रात को अमृतसर ग्रामीण के थाना तरसिक्क में मुच्छल और तंग्रा में पहली पांच मौतें हुई थीं। जबकि अगली दो मौतों 30 जुलाई की शाम को मुच्छल में हुई थीं। इस दौरान एक व्यक्ति को नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद गांव मुच्छल में फिर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्तियों की बटाला शहर में हुई। ताजा घटना शुक्रवार को घटी, जिसमें पांच लोगोें की जान चली गई। कुल मिलकार तरनतारन में जहरीली शराब के सेवन से 10 लोगों और बटाला में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें— IIT Bombay को SC की फटकार- दिल्ली में Smog Tower Project से हाथ खींचना Contempt of Court
दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh ) ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए केस की मजिस्ट्रियल जांच ( Magisterial inquiry ) के आदेश दिए हैं। इस केस की जांच जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है। यही नहीं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने डिविजनल कमिश्नर को किसी पुलिस अफसर या एक्सपर्ट की जांच में मदद लेने की छूट दी है। जानकारी के अनुसार इस जांच में जालंधर के उप आयुक्त व एक्साइज ( excise ) और टेक्सेशन विभाग ( Taxation department ) के कमिश्नर समेत तीनों जिलों के पुलिस कप्तान अपना सहयोग करेंगे। सीएम अमरिंदर ( CM Amarinder Singh ) ने घोषणा की है इस केस में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।