ग्लोबल टी-20 कनाडा के अपने पहले मैच में उतरे युवराज सिंह को अपने पहले मैच में यहां भी नाकामी का सामना करना पड़ा। Vancouver Knights के खिलाफ टोरंटो नेशनल टीम के कप्तान युवराज सिंह 27 गेंदों पर सिर्फ 14 रन ही बना सके।
अंपायर ने युवराज सिंह को दिया गलत ऑउट
इस मैच में युवराज सिंह के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। अपनी पूरी पारी के दौरान युवराज जूझते नजर आए। गेंद ठीक से उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी। उन्होंने जब-जब बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की वह बीट हो गए। इस पारी के बीच में कमर दर्द की शिकायत भी उभर आई। उन्हें मैदान पर फीजियों को बुलाया पड़ा। और अंत में अंपायर ने रिजवान चीमा की गेंद पर उन्हें गलत ऑउट दे दिया।
पोलार्ड और हेनरिच क्लासेन ने अच्छी पारियां खेलीं
युवराज सिंह के सस्ते में ऑउट होने के बाद कीरन पोलार्ड और हेनरिक क्लासेन ने अच्छे हाथ दिखाए। दोनों की अच्छी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में 159 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। क्लासेन ने 20 गेंद में 41 और पोलार्ड ने 13 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली। जबकि रॉड्रिगो थॉमस ने भी 31 गेंद में 41 रनों की उपयोगी पारी खेली।