वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की दोनों ओपनर्स को रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद डिंड्रा डॉटिन को आउट कर रेणुका ने मेहमानों का तीसरा झटका दिया। इसके बाद चिनेले हेनरी और शीमैन कैम्पबेन ने वेस्टइंडीज को 100 के आंकड़े तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शीमैन आउट हो गईं। इसके बाद फिर से विकेटों की झड़ी लगी और पूरी टीम 162 रन पर ही ढेर हो गई।
दीप्ति ने झटके 6 विकेट
दीप्ति शर्मा ने पुछल्ले बल्लेबाजों की रेल बना दी और एक के बाद एक विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को ढेर कर दिया। उन्होंने 10 ओवर में 3 मेडेन के साथ 31 रन दिए और 6 विकेट चटकाए। रेणुका सिंह ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। टिटस साधू, तनूजा कंवर और प्रिया मिश्रा को कोई सफलता नहीं मिली। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना 19 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। प्रतिका रावल और हरलीन देओल भी सस्ते में पवेलियन लौट गई। भारत ने 55 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के 32, जेमिमा रॉड्रिग्स के 29 रनों ने पारी को संभाला। दोनों के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने भारत को जीत दिला दी।