यशस्वी जायसवाल ने किया फैसले का विरोध
यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर विवाद उस समय बढ़ गया, जब उन्हें गलत आउट करार दिया गया। भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और अकेले ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने डटने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मैदान पर मौजूद अंपायर्स के सामने अपनी नाराजगी जताई। जायसवाल ने थर्ड अंपायर के फैसले पलटने के लिए मैदानी अंपायर से अनुरोध भी किया, लेकिन मैदानी अंपायर्स ने उन्हें पवेलियन लौटने को कहा।यशस्वी जायसवाल आउट थे या नॉट आउट?
यह घटना कमिंस के 71वें ओवर की अंतिम गेंद पर घटी। ऐसा लग रहा था कि गेंद जायसवाल के बल्ले और दस्तानों को छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में सुरक्षित चली गई है। इस पर मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने कहा कि ये आउट नहीं था। इसके बाद कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले और दस्तानों के पास से गुजरी है, लेकिन स्निको मीटर पर कोई हरकत नहीं दिखी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया। यह भी पढ़ें