सिर्फ 282 रन दूर यशस्वी जायसवाल
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 23 टेस्ट पारियों में 1562 रन बनाए थे। यह किसी भारतीय बल्लेबाज का एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक स्कोर है। इस दौरान सचिन की औसत 78.10 रही और उनका सर्वाधिक स्कोर 241 रन रहा। यशस्वी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 282 रन दूर हैं। यशस्वी ने इस कैलेंडर वर्ष में 58.18 की औसत से 1280 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक ठोके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 241 रन रहा है।पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम विश्व रिकॉर्ड
एक टेस्ट कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम है। उन्होंने 2006 में 99.33 की औसत से 11 टेस्ट की 19 पारियों में 1,788 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने नौ शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 202 रन था। यह भी पढ़ें