scriptWTC Points Table 2023-25: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उथल-पुथल, बांग्लादेश बाहर | Patrika News
क्रिकेट

WTC Points Table 2023-25: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उथल-पुथल, बांग्लादेश बाहर

फ़ाइनल की रेस अब सिर्फ इन चार देशों के बीच ही रह गई है। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत जाता है और भारत न्यूजीलैंड से सीरीज हार जाता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 11:59 am

Siddharth Rai

WTC Points Table 2023-25: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। क्योंकी बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर उसे इस टेस्ट में भी हार मिलती है तो भारत सीरीज हार जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हरा दिया है। अफ्रीका की इस जीत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंक तालिका में बड़ा उथल-पुथल हुआ है। अफ्रीका लंबी छलांग लगाकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है। अफ्रीका के अब 40 अंक हैं और उनका विनिंग प्रतिशत 47.620 हो गया है। वहीं बांग्लादेश की टीम इस हार के बाद भी सातवें स्थान पर बनी हुई है, हालांकि उसका विनिंग प्रतिशत 34.38 से घटकर 30.56 हो गया है। ऐसे में वे फ़ाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं।
डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाली जाये तो भारत 12 मैचों में 8 मैच जीतकर 98 अंक और 68.06 के विनिंग प्रतिशत के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। जिसने 12 मैचों में 8 मैच जीते हैं, उनके 90 अंक और 62.50 का विनिंग प्रतिशत है। वहीं श्रीलंका 9 मैचों में 60 अंक और 55.560 के विनिंग प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
फ़ाइनल की रेस अब सिर्फ इन चार देशों के बीच ही रह गई है। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत जाता है और भारत न्यूजीलैंड से सीरीज हार जाता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसे फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए उस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा मुक़ाबले जीतने होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका से सीरीज खेलेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Points Table 2023-25: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उथल-पुथल, बांग्लादेश बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो