भारतीय टीम के फाइनल में जाने की राह आसान है। बचे हुए 8 में से अगर वे 5 मैच भी जीत जाएं तो उनका फाइनल खेलना तय हो जाएगा लेकिन पिछले बार की फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल नजर आ रही है। दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम में शामिल हो गई हैं और यह दोनों कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। श्रीलंका को आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज फाइनलिस्ट तय करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में एक भी मैच हार जाती है तो उनके फाइनल खेलने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। हालांकि साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ खेलना है और उनके पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया की राह नहीं है आसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को अभी दो टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले उन्हें भारत के साथ अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है फिर श्रीलंका के साथ 2 मैच खेलने हैं। इस सीरीज में श्रीलंका जीती तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर अगर साउथ अफ्रीका अपने तीनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती हैं तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएंगी।