भारत के फ़ाइनल में पहुंचने का गणित मुश्किल
भारत इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। यह भारत की WTC 2023-25 साइकल में आखिरी सीरीज है। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है और इस सीरीज की शानदार शुरुआत की है। लेकिन बावजूद इसके उनके
फ़ाइनल में पहुंचने का गणित मुश्किल है।
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारा तो मुश्किल होगी
अगर भारत को यहां से आराम से WTC के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। अगर भारत इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करता है तो आराम से WTC के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं अगर टीम इंडिया तीन मैच जीत जाती है और एक मैच ड्रा कराते हुए सीरीज 3-1 से नाम करती है। तब भी उनके पास आराम से WTC के फ़ाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। लेकिन अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाता है तो उनकी राह बेहद मिशकील हो जाएगी। इस स्थिति में टीम इंडिया को इस सीरीज के कम से कम दो मुक़ाबले जीतने होंगे और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान पर निर्भर करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत दावेदारी
मान लीजिये भारत यह सीरीज 3-2 से हार जाता है और ऑस्ट्रेलिया जनवरी में श्रीलंका से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज़ करता है। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 65.79 के विनिंग प्रतिशत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगा और फ़ाइनल में जगह बना लेगा। ऐसे में भारत को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत का इंतज़ार करना होगा।
पाकिस्तान ऐसे कर सकता है भारत की मदद
पाकिस्तान को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका से दो मैचों को टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर भारत को WTC के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो पाकिस्तान को यह सीरीज हर हाल में क्लीन स्वीप करनी होगी। बता दें यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी जहां आज तक सिर्फ एक ही एशियाई टीम टेस्ट सीरीज जीत पाई है और वह टीम श्रीलंका है। दक्षिण अफ्रीका को उनके घर पर आज तक किसी ने क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में पाकिस्तान का ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल है।
न्यूज़ीलैंड कर सकता है बड़ा खेला
अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीत जाता है तो भारत का विनिंग प्रतिशत 53.51 रहेगा और वह दूसरे स्थान पर रहते हुए WTC के फ़ाइनल में जगह बना लेगी। वहीं इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है और इस सीरीज का पहला मुक़ाबला इंग्लैंड ने जीत लिया है। लेकिन अगर इस सीरीज में कीवी टीम ने वापसी कर ली और बचे हुए मैच जीत लिए। तो इस स्थिति में न्यूज़ीलैंड का विनिंग प्रतिशत 57.14 हो जाएगा। जो की भारत से ज्यादा है और वह WTC के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ जगह बना लेगा।