क्रिकेट

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी पाकिस्तान की वजह से ऐसे WTC फ़ाइनल पहुंच जाएगा भारत

अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाता है तो उनकी राह बेहद मिशकील हो जाएगी। इस स्थिति में टीम इंडिया को इस सीरीज के कम से कम दो मुक़ाबले जीतने होंगे और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान पर निर्भर करना होगा।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 07:48 pm

Siddharth Rai

World Test Championship 2023-25, Qualification Scenarios: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल की रेस बेहद रोमांचक हो चुकी है। न्यूजीलैंड से घर पर 3-0 से हारने के बाद भारत अगर-मगर की स्थिति में आ गया है और अब उसके फ़ाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो गई है। भारत के न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप होने के बाद फ़ाइनल की रेस अब चार टीमें हैं। ये टीम वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका हैं।

भारत के फ़ाइनल में पहुंचने का गणित मुश्किल

भारत इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। यह भारत की WTC 2023-25 साइकल में आखिरी सीरीज है। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है और इस सीरीज की शानदार शुरुआत की है। लेकिन बावजूद इसके उनके फ़ाइनल में पहुंचने का गणित मुश्किल है।

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारा तो मुश्किल होगी

अगर भारत को यहां से आराम से WTC के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। अगर भारत इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करता है तो आराम से WTC के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं अगर टीम इंडिया तीन मैच जीत जाती है और एक मैच ड्रा कराते हुए सीरीज 3-1 से नाम करती है। तब भी उनके पास आराम से WTC के फ़ाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। लेकिन अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाता है तो उनकी राह बेहद मिशकील हो जाएगी। इस स्थिति में टीम इंडिया को इस सीरीज के कम से कम दो मुक़ाबले जीतने होंगे और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान पर निर्भर करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत दावेदारी

मान लीजिये भारत यह सीरीज 3-2 से हार जाता है और ऑस्ट्रेलिया जनवरी में श्रीलंका से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज़ करता है। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 65.79 के विनिंग प्रतिशत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगा और फ़ाइनल में जगह बना लेगा। ऐसे में भारत को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत का इंतज़ार करना होगा।

पाकिस्तान ऐसे कर सकता है भारत की मदद

पाकिस्तान को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका से दो मैचों को टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर भारत को WTC के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो पाकिस्तान को यह सीरीज हर हाल में क्लीन स्वीप करनी होगी। बता दें यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी जहां आज तक सिर्फ एक ही एशियाई टीम टेस्ट सीरीज जीत पाई है और वह टीम श्रीलंका है। दक्षिण अफ्रीका को उनके घर पर आज तक किसी ने क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में पाकिस्तान का ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल है।

न्यूज़ीलैंड कर सकता है बड़ा खेला

अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीत जाता है तो भारत का विनिंग प्रतिशत 53.51 रहेगा और वह दूसरे स्थान पर रहते हुए WTC के फ़ाइनल में जगह बना लेगी। वहीं इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है और इस सीरीज का पहला मुक़ाबला इंग्लैंड ने जीत लिया है। लेकिन अगर इस सीरीज में कीवी टीम ने वापसी कर ली और बचे हुए मैच जीत लिए। तो इस स्थिति में न्यूज़ीलैंड का विनिंग प्रतिशत 57.14 हो जाएगा। जो की भारत से ज्यादा है और वह WTC के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ जगह बना लेगा।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, भारत के खिलाफ यह खिलाड़ी वापसी को तैयार

IND vs AUS: गौतम गंभीर को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या एडिलेड टेस्ट से पहले जुड़ेंगे भारतीय टीम से?

रोहित शर्मा का निराला अंदाज, 10 साल से इंतजार कर रहे फैंस को नहीं किया मायूस

IND vs AUS: चेतेश्‍वर पुजारा ने भारतीय टीम को दिया पिंक बॉल खेलने का गुरु मंत्र, बताया किस समय सबसे ज्यादा होती है दिक्कत

IND vs AUS 2nd Test: इन दो भारतीय गेंदबाजों को बैठना पड़ सकता है बाहर, दिग्गज खिलाड़ी ने बताया यह कारण

IND vs AUS: बेहद खतरनाक है पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास, नौ साल में खेले गए 22 मुक़ाबले, 73% मैच चार दिन में सिमटे

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड की इस विकेट पर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की दूसरी भिड़ंत! पिच की तस्‍वीर देख उड़ जाएंगे होश

IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: टीम इंडिया एडिलेड रवाना, D/N टेस्ट में बदलेगी मैच टाइमिंग, जानें भारत में कब-कहां देख सकेंगे 

IND vs AUS 2nd Test Probable Playing 11: वॉर्म-अप मैच के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 की तस्वीर हुई साफ, इनका पत्ता कटना तय!

W,W,W,W… 6 गेंदों में 4 विकेट चटकाने वाला ये भारतीय पेसर पिंक बॉल टेस्ट में बरपाएगा कहर, खौफ में ऑस्ट्रेलिया

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी पाकिस्तान की वजह से ऐसे WTC फ़ाइनल पहुंच जाएगा भारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.