दक्षिण अफ्रीका ने WTC के फ़ाइनल में बनाई जगह
दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर WTC के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब बस एक स्पॉट खाली है, जिसके लिए भारत,ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। भारत चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद अब अगर-मगर की स्थिति में आ गया है और उसके फ़ाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो गई है। अगर भारत को यहां से WTC के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट में हर भाल में हराना होगा।भारत को हर हाल में जीतना होगा सिडनी टेस्ट
अगर भारत बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2-2 से ड्रा कर लेता है तो उसके पास फ़ाइनल में जगह बनाने का एक और मौका होगा। इस स्थिति में भारत को जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इतजार करना होगा। इस सीरीज में अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया का 2-0 से सूपड़ा साफ कर देता है, तो भारत WTC के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। जहां उनका मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को एक भी मुक़ाबला हरा देता है तो भारत WTC के फ़ाइनल से बाहर हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया यदि भारत के खिलाफ दोनों मैच जीत लेता है तब वह श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हारने की स्थिति में भी फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पास 57.02 प्रतिशत अंक होंगे।